Saturday, April 27, 2024
Advertisement

IIRF 2023 की रैंकिंग जारी, इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस संस्थान ने मारी बाजी; टॉपर कॉलेजों में सबसे ज्यादा यूपी से

IIRF रैंकिंग 2023 की रैंकिंग जारी कर दी गई है। रैंकिंग के मुताबिक इंजीनियरिंग कॉलेजों की कैटेगरी में आईआईटी बॉम्बे ने टॉप किया है। वहीं, इस रैकिंग में यूपी राज्य के सबसे ज्यादा कॉलेज ने टॉप किया है।

Shailendra Tiwari Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: July 28, 2023 14:41 IST
IIRF Ranking 2023- India TV Hindi
Image Source : FILE IIRF Ranking 2023

इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) 2023 ने अपनी रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने देश के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि, IIT दिल्ली ने दूसरा स्थान पर है। वहीं, IIT मद्रास तीसरा और IIT खड़गपुर ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। इस रैंकिंग को इंडियन इंस्टीट्यूट काउंसिल (IIC) की तरफ से तैयार किया गया है। रैंकिंग की मानें तो देश के टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और पिलानी ने टॉप किया है। प्राइवेट कॉलेजों में थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला ने दूसरा और धीरूभाई अंबानी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, गांधीनगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा कॉलेज

रैंकिंग में टॉप 20 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में यूपी के तीन कॉलेज शामिल हुए हैं। इसके बाद दिल्ली, महाराष्ट्र व तमिलनाडु राज्य के नाम हैं। तीनों राज्यों के टॉप-20 में 2-2 कॉलेज ने जगह बनाई है।

टॉप-10 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज

1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बंबई

2. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
3. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास
4. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर
5. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी
6. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर
7. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रूड़की
8. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बी.एच.यू
9. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
10. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, हैदराबाद

यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जेएनयू टॉप

आईआईआरएफ रैंकिंग की यूनिवर्सिटी कैटेगरी में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरे पर बीएचयू और तीसरे स्थान पर अलीगढ़ मुस्लिम विवि हैं।

ये भी पढ़ें:

सरकारी स्कूल से की है पढ़ाई तो हो गई आपकी बल्ले-बल्ले, MBBS कोर्स में मिलेगा रिजर्वेशन; यहां जानें डिटेल
NEET UG 2023: देश में कुल कितने हैं मेडिकल कॉलेज और कितनी MBBS सीटें, केंद्र सरकार ने बताए आंकड़े

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement