Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. India's got Latent Case: पुलिस ने यूट्यूबर आशीष चंचलानी का बयान किया दर्ज, देश के बाहर हैं समय रैना

India's got Latent Case: पुलिस ने यूट्यूबर आशीष चंचलानी का बयान किया दर्ज, देश के बाहर हैं समय रैना

इंडियाज गॉट लेटेंट में माता-पिता के रिश्तों पर की गई अभद्र टिप्पणी मामले में आज यूट्यूबर आशीष चंचलानी का बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल समय रैना विदेश में हैं।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Feb 11, 2025 08:41 pm IST, Updated : Feb 11, 2025 08:42 pm IST
Indias got Latent Case YouTuber Ashish Chanchlani statement recorded Samay Raina is out of the count- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO यूट्यूबर आशीष चंचलानी का खार पुलिस ने दर्ज किया बयान

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में भद्दी टिप्पणी मामले में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया, समय रैना और अन्य लोगों की खूब किरकिरी हो रही है। इस मामले में आज खार पुलिस ने यूट्यूबर आशीष चंचलानी का बयान दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने सभी आरोपियों से संपर्क किया है। बता दें कि समय रैना फिलहाल देश के बाहर हैं, जिनसे पुलिस ने संपर्क किया है। वहीं पुलिस ने रणवीर अल्लाहाबादिया के मैनेजर से भी संपर्क किया है। जानकारी के मुताबिक, रणवीर अल्लाहाबादिया कभी भी अपना बयान दर्ज कराने आ सकता है। वहीं खार पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। 

पूरी वीडियो जब्त करेगी पुलिस

महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि खार पुलिस बुकमाय शो से भी संपर्क करेगी और उस शो में दर्शक के तौर पर शामिल लोगों की लिस्ट भी मांगी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, 14 नवंबर को इस शो को शूट किया गया था। उसके बाद इसे यूट्यूब पर डाल दिया गया था। रविवार को उसी शो का क्लिप वायरल हुआ, जिसके बाद बवाल बढ़ा। बता दें कि समय रैना इंडियाज गॉट लेटेंट शो के ऑर्गनाइजर हैं समय के पास ही इस शो का अनकट वीडियो है। पुलिस समय के देश में आने के बाद पूरी वीडियो जब्त करेगी। 

महिला आयोग ने भेजा नोटिस

बता दें कि इस मामले में एनसीडब्ल्यू ने रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य साथियो को तलब किया है। 17 फरवरी को सुनवाई निर्धारित की गई है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिन्होंने समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में हिस्सा लिया था। अब तक इस शो में हिस्सा लेने वाले 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर सभी वीडियो हटाने के लिए कहा है।

(रिपोर्ट-राजेश)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement