Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. जलगांव ट्रेन हादसा: पहिए से निकली चिंगारी और अफवाह ने कैसे ले ली 12 लोगों की जान? जानें सबकुछ

जलगांव ट्रेन हादसा: पहिए से निकली चिंगारी और अफवाह ने कैसे ले ली 12 लोगों की जान? जानें सबकुछ

महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस के पहिए में चिंगारी निकली जिससे आग की अफवाह फैल गई और यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इस हादसे में अबतक 12 यात्रियों की मौत की खबर है। जानिए हादसे के पीछे की कहानी...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 22, 2025 19:43 IST, Updated : Jan 22, 2025 20:36 IST
जलगांव में ट्रेन हादसे में 11 लोगों की मौत
जलगांव में ट्रेन हादसे में 11 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के जलगांव में एक भीषण ट्रेन दुर्घटना में 12 लोगों की मौत की खबर से अफरातफरी चीख पुकार मची हुई है। यह दुर्घटना मुंबई से 400 किमी दूर पचोरा के पास महेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच हुई, जहां लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली दैनिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस गुजर रही थी। ट्रेन में सवार यात्रियों को किसी ने कह दिया कि ट्रेन में आग लग गई है। इसी  अफवाह के कारण यात्रियों ने चेन खींची और ट्रेन रुक गई थी। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना बुधवार की शाम करीब पांच बजे की है। 

कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को कुचल दिया

मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने कहा कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद कुछ यात्री नीचे उतर गए और बेंगलुरू से दिल्ली की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।उन्होंने बताया कि "हमारी प्रारंभिक जानकारी यह है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर 'हॉट एक्सल' या 'ब्रेक-बाइंडिंग' (जैमिंग) के कारण चिंगारी उठी और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींच दी और उनमें से कुछ ट्रेन से नीचे कूद गए और उसी समय, कर्नाटक एक्सप्रेस बगल के ट्रैक से गुजर रही थी जो यात्रियों को कुचलती हुई गुजर गई।

जलगांव से अनेक यात्री ट्रेन पर चढ़े थे और हादसे वाली जगह पर चेन पुलिंग करके उतरे और रॉन्ग साइड से ट्रैक पार करने की कोशिश की। जो लोग ऑपोजिट डायरेक्शन की ट्रैक पर खड़े थे या पार करने की कोशिश कर रहे थे वो कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

12 मृतकों के शव बरामद, 40 यात्री हैं घायल

इस दिल दहला देने वाली तस्वीरों में पटरियों पर शव पड़े हुए और कुछ लोग खून से लथपथ इधर-उधर भागते दिख रहे हैं। हादसे की भयावह तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं। घटना के बाद रेलवे के कई अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जलगांव सिविल हॉस्पिटल के डीन के अनुसार 12 डेड बॉडी अस्पताल में लाई गईं हैं और 40 घायलों को भर्ती कराया गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement