Saturday, February 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. अजित ने सार्वजनिक कार्यक्रम में शरद पवार से दूर कर ली कुर्सी, जानें क्या कारण बताया

अजित ने सार्वजनिक कार्यक्रम में शरद पवार से दूर कर ली कुर्सी, जानें क्या कारण बताया

एनसीपी के बंटवारे के बाद से ही शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच रिश्तों को लेकर चर्चा होती रहती है। इस बीच अब एक कार्यक्रम में अजित पवार ने अपनी कुर्सी शरद पवार से दूर कर ली।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 24, 2025 14:50 IST, Updated : Jan 24, 2025 14:51 IST
अजित ने शरद पवार से दूर की कुर्सी।
Image Source : PTI अजित ने शरद पवार से दूर की कुर्सी।

महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार और उनके चाचा शरद पवार के रिश्तों को लेकर एक बार फिर से चर्चा का दौर शुरू हो गया है। अजित की बगावत और एनसीपी के बंटवारे के बाद से ही दोनों नेताओं के बीच के रिश्तों की स्थिति को लेकर सवाल होते रहते हैं। इस बीच गुरुवार को आम सभा की बैठक में अजित पवार और शरद पवार दोनों ही नेता पहुंचे। हालांकि, यहां अजित पवार ने अपनी कुर्सी शरद पवार की कुर्सी से दूर कर ली। अजित ने ऐसा करने का कारण भी बताया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, एनसीपी के बंटवारे के बाद अजित पवार और शरद पवार ने गुरुवार को पहली बार पुणे में वसंतदादा चीनी संस्थान की सालाना आम सभा की बैठक में एक साथ भाग लिया। हालांकि, यहां अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से कुछ दूरी पर बैठे। पहले जो व्यवस्था की गई थी, उसके मुताबिक, दोनों नेताओं को अगल-बगल में ही बैठना था। हालांकि, उपमुख्यमंत्री अजित ने अपनी नेमप्लेट एक कुर्सी दूर कर दी। इसके बाद राज्य के सहकारिता मंत्री बाबासाहेब पाटिल अजित और शरद पवार के बीच बैठ गए।

अजित ने क्या जवाब दिया?

जब उपमुख्यमंत्री अजित पवार से कुर्सी हटाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘बाबासाहेब पवार साहब से बात करना चाहते थे। मैं उनसे (शरद पवार से) कभी भी बात कर सकता हूं। अगर मैं एक कुर्सी दूर भी बैठूं तो मेरी आवाज इतनी तेज होगी कि दूर बैठा कोई भी व्यक्ति सुन सकता है।’’

पुणे स्थित वसंतदादा चीनी संस्थान चीनी उद्योग का एक प्रमुख अनुसंधान संस्थान है। आपको बता दें कि शरद पवार वसंतदादा चीनी संस्थान के अध्यक्ष हैं। वहीं, अजित पवार इसके सदस्य हैं। जानकारी के मुताबिक, अजित पवार ने शरद पवार और एनसीपी विधायक दिलीप वल्से पाटिल सहित अन्य नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक भी की है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- 'महाराष्ट्र की जनता उनसे उब चुकी है', उद्धव ठाकरे पर भड़के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले

शिंदे का उद्धव को जवाब- हमारी आलोचना बंद करो, वरना 20 में से केवल दो विधायक बचेंगे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement