Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र चुनाव नतीजों से जुड़ी बड़ी खबर, CM बन सकते हैं देवेंद्र फडणवीस, मिलने पहुंचे BJP अध्यक्ष

महाराष्ट्र चुनाव नतीजों से जुड़ी बड़ी खबर, CM बन सकते हैं देवेंद्र फडणवीस, मिलने पहुंचे BJP अध्यक्ष

महाराष्ट्र चुनावों में महायुति ने कमाल कर दिया है और बहुमत के आंकड़ों से बहुत आगे निकल गई है। अकेले बीजेपी ही अपने दम पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में महाराष्ट्र के सीएम पद को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Nov 23, 2024 11:06 am IST, Updated : Nov 23, 2024 11:19 am IST
 Devendra Fadnavis- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE देवेंद्र फडणवीस

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग साफ होते जा रहे हैं। महायुति 220 सीटों से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, ऐसे में महायुति की सरकार बनना लगभग निश्चित माना जा रहा है। इस समय बीजेपी अकेले ही 128 सीटों पर आगे चल रही है, ऐसे में देवेंद्र फडणवीस के घर में हलचल तेज हो गई है।

नए सीएम बन सकते हैं देवेंद्र फडणवीस

खबर है कि देवेंद्र फडणवीस राज्य के नए सीएम बन सकते हैं। बीजेपी अध्यक्ष उनसे मिलने के लिए भी पहुंचे हैं। सीएम पद की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे हैं। 

प्रसाद लाड का दावा- फडणवीस ही बनें सीएम 

फडणवीस के करीबी एमएलसी प्रसाद लाड ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस ही सीएम बनें। धर्मयु्द्धधारी आ रहे हैं। 

चुनाव नतीजों में प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही महायुति

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों में महायुति प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रही है। खबर लिखे जाने तक बीजेपी+ 225 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस+ 58 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य 5 सीटों पर आगे हैं। मतलब साफ है कि महायुति ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, बल्कि बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे भी निकल गई है। 

ऐसे में ये माना जा रहा है कि राज्य में बीजेपी का सीएम होगा क्योंकि महायुति में बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर आगे है। ऐसे में ये खबर निकलकर सामने आई है कि राज्य में बीजेपी का ही सीएम होगा और देवेंद्र फडणवीस को राज्य का सीएम बनाया जाएगा। 

हालांकि अभी तक इस बात पर आधिकारिक मुहर नहीं लगी है और ना ही बीजेपी की तरफ से इसको लेकर कोई ऐलान किया गया है। लेकिन देवेंद्र फडणवीस के घर पर हो रही हलचल और बीजेपी अध्यक्ष का उनसे मिलने के लिए आना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। देखना ये होगा कि आलाकमान क्या फैसला लेता है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement