Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं...', CM फडणवीस के निशाने पर कौन?

'तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं...', CM फडणवीस के निशाने पर कौन?

महराष्ट्र में हो रहे 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों के लिए नामांकन के बाद बड़े पैमाने पर नामवापसी के परिणामस्वरूप बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति के 68 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इसके खिलाफ राज ठाकरे के नेतृत्ववाली MNS लंबी कानूनी लड़ाई की तैयारी कर रही है।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Khushbu Rawal Published : Jan 06, 2026 07:14 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 07:19 pm IST
राहुल नार्वेकर,...- India TV Hindi
Image Source : PTI राहुल नार्वेकर, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे।

महाराष्ट्र की 29 नगरपालिकाओं में 68 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। चुनावों से पहले महायुति उम्मीदवारों की "निर्विरोध" जीत को लेकर विवाद सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गया। कांग्रेस ने भाजपा नेतृत्व वाली महायुति पर लोकतंत्र को कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं, इस पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा ''अब तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं।'' जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने निर्विरोध चुनाव के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा, ''आपने तो कमाल कर दिया। शुरूआत में ही अपने चौका मार दिया, चार पार्षदों को आपने निर्विरोध चुना। हमारे पार्षद निर्विरोध चुनकर आए तो कुछ लोगों को मिर्ची लग रही है, अब तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं।''

MNS नेता ने अदालत का रुख किया

MNS की ठाणे इकाई के प्रमुख अविनाश जाधव ने आरोप लगाया है कि विपक्षी उम्मीदवारों को भ्रष्ट तरीकों से अपने नामांकन पत्र वापस लेने के लिए मजबूर किया गया या उन्हें, डराया-धमकाया या लालच दिया गया, जो संविधान के अनुच्छेद 243-जेडए के तहत 'स्वतंत्र और निष्पक्ष' होने के प्रावधान का उल्लंघन करता है।

अविनाश जाधव ने वकील असीम सरोडे के माध्यम से दायर एक याचिका में "सामूहिक रूप से नाम वापस लेने" की अदालत की निगरानी में जांच और उन 68 सीटों पर नतीजों की घोषणा पर रोक लगाने की मांग की, जहां सत्तारूढ़ बीजेपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने निर्विरोध जीत का दावा किया है।

उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?

महाराष्ट्र में 15 जनवरी को 29 नगर निकायों के लिए चुनाव होने हैं। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य निर्वाचन आयोग से 68 नगर निकाय वार्डों के नतीजे रद्द करने की अपील की, जहां निकाय चुनावों से पहले सत्तारूढ़ महायुति के उम्मीदवारों को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि निर्विरोध जीत Gen Z और पहली बार मतदान करने वाले वोटर्स को उनके मतदान के अधिकार से वंचित कर देती है।

उद्धव पर CM फडणवीस का पलटवार

मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए अपने संयुक्त घोषणापत्र को जारी करने के लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे के साथ मंच साझा करते हुए, उद्धव ने चेतावनी दी कि लोकतंत्र को "भीड़तंत्र" द्वारा कुचला नहीं जाना चाहिए। उद्धव पर पलटवार करते हुए सीएम फडणवीस ने विपक्ष पर चुनाव में आसन्न हार को देखते हुए "बहाने ढूंढने" का आरोप लगाया। फड़नवीस ने कहा, "वे बेशक अदालत जा सकते हैं, लेकिन जनता की अदालत ने हमें चुना है। भले ही वे (विपक्षी दल) अदालत में जाएं, जनादेश अदालत में सर्वोपरि होगा।"

यह भी पढ़ें-

मुंबई महानगरपालिका चुनाव: कांग्रेस ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर लॉन्च किया मेनिफेस्टो, जानें क्या-क्या वादे किए

"उद्धव में हिम्मत है तो...", निकाय चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस ने India TV से की खास बातचीत; जानें क्या बोले

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement