महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सभी 29 मेयर सीटें जीतने का दावा किया है। इसके अलावा उन्होंने हिंदू और मराठी को लेकर भी उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। देवेंद्र फडनवीस ने तो उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो उद्धव वंदे मातरम और जय श्री राम का नारा लगाकर दिखाए।
मराठियों में दरार डाल रहे उद्धव
इंडिया टीवी से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मेयर महायुति का होगा हिंदू होगा और मराठी होगा। उन्होंने कहा कि सभी 29 महानगरपालिका में मेयर महायुति के होंगे। वहीं सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ही होगी। शरद पवार को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शरद पवार की एनसीपी के लिए फिलहाल एनडीए में कोई जगह नहीं है। राज ठाकरे की तरह मैं भी हिंदू हूं, हिंदी नहीं... मैं मराठी हूं। उद्धव ठाकरे हिंदू और मराठियों में दरार डाल रहे हैं। वहीं उत्तर भारतीयों के मुद्दे पर फडणवीस ने कहा कि उत्तर भारतीय पाकिस्तानी नहीं हैं।
भ्रष्टाचार पर अजित ही देंगे जवाब
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि उद्धव में अगर हिम्मत है तो वंदे मातरम और जय श्री राम का नारा लगाकर दिखाएं। वहीं ओवैसी को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का डर देखना हो तो ओवैसी पाकिस्तान जाएं। उन्होंने बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठ के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। हाल ही में अजित पवार द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर उन्होंने कहा कि अजित पवार खुद इसका जवाब दे सकते हैं। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने काम किया है और मैं हिसाब देने की हिम्मत भी रखता हूं। उद्धव अपने काम का हिसाब दें, जिन्होंने 25 साल तक बीएमसी की सत्ता भोगी।
यह भी पढ़ें-
BMC चुनाव: संकट में है ठाकरे का गढ़, वरली में बागी करेंगे खेला? जानें कैसे बदला राजनीतिक समीकरण