Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. "उद्धव में हिम्मत है तो...", निकाय चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस ने India TV से की खास बातचीत; जानें क्या बोले

"उद्धव में हिम्मत है तो...", निकाय चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस ने India TV से की खास बातचीत; जानें क्या बोले

महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने सभी 29 सीटों पर महायुति के मेयर की जीत होन का दावा भी किया।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Amar Deep Published : Jan 06, 2026 02:40 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 02:40 pm IST
देवेंद्र फडणवीस ने India TV से की खास बातचीत।- India TV Hindi
Image Source : PTI देवेंद्र फडणवीस ने India TV से की खास बातचीत।

महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सभी 29 मेयर सीटें जीतने का दावा किया है। इसके अलावा उन्होंने हिंदू और मराठी को लेकर भी उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। देवेंद्र फडनवीस ने तो उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो उद्धव वंदे मातरम और जय श्री राम का नारा लगाकर दिखाए।

मराठियों में दरार डाल रहे उद्धव

इंडिया टीवी से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मेयर महायुति का होगा हिंदू होगा और मराठी होगा। उन्होंने कहा कि सभी 29 महानगरपालिका में मेयर महायुति के होंगे। वहीं सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ही होगी। शरद पवार को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शरद पवार की एनसीपी के लिए फिलहाल एनडीए में कोई जगह नहीं है। राज ठाकरे की तरह मैं भी हिंदू हूं, हिंदी नहीं... मैं मराठी हूं। उद्धव ठाकरे हिंदू और मराठियों में दरार डाल रहे हैं। वहीं उत्तर भारतीयों के मुद्दे पर फडणवीस ने कहा कि उत्तर भारतीय पाकिस्तानी नहीं हैं। 

भ्रष्टाचार पर अजित ही देंगे जवाब

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि उद्धव में अगर हिम्मत है तो वंदे मातरम और जय श्री राम का नारा लगाकर दिखाएं। वहीं ओवैसी को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का डर देखना हो तो ओवैसी पाकिस्तान जाएं। उन्होंने बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठ के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। हाल ही में अजित पवार द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर उन्होंने कहा कि अजित पवार खुद इसका जवाब दे सकते हैं। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने काम किया है और मैं हिसाब देने की हिम्मत भी रखता हूं। उद्धव अपने काम का हिसाब दें, जिन्होंने 25 साल तक बीएमसी की सत्ता भोगी।

यह भी पढ़ें-

क्या 'गंगासागर सेतु' बनेगा ममता के लिए चुनावी सेतु? कितना सधेगा हिंदू वोट; जानें चुनाव से पहले क्या हैं इसके मायने

BMC चुनाव: संकट में है ठाकरे का गढ़, वरली में बागी करेंगे खेला? जानें कैसे बदला राजनीतिक समीकरण

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement