Saturday, May 04, 2024
Advertisement

नए साल पर मुंबई में बंद रहेंगी ये सड़कें, यहां रूट डायर्जन रहेगा, नो पार्किंग जोन भी घोषित, देखें पूरी लिस्ट

Mumbai Police Traffic Advisory: मुंबई में नए साल पर कई इलाकों में रूट डायवर्जन रहेगा तो कुछ सड़कें बंद रहेंगी। पुलिस ने कुछ इलाकों को नो पार्किंग जोन भी घोषित किया है।

Mangal Yadav Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: December 30, 2023 8:20 IST
मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है- India TV Hindi
Image Source : FILE-PTI मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है

Mumbai Police Traffic Advisory: नए साल की पूर्व संध्या पर संभावित ट्रैफिक जाम और भीड़ के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से एक जनवरी को सुबह 8 बजे तक जुहू बीच के पास के क्षेत्रों को नो पार्किंग जोन घोषित किया है। जुहू चर्च रोड, जुहू रोड के कुछ हिस्से , जुहू तारा रोड और वैकुंठलाल मार्ग को 'नो पार्किंग' जोन घोषित किया गया है। पुलिस ने कुछ सड़कों को बंद करने का फैसला किया है तो कुछ रूट डायवर्ट भी रहेंगे।

 

कौन सी सड़कें बंद रहेंगी और किधर से जाएं

 छत्रपति शिवाजी महाराज मार्ग

छत्रपति शिवाजी महाराज मार्ग का विस्तार श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक (रीगल जंक्शन) के जंक्शन से गेट वे ऑफ इंडिया की ओर बॉम्बे प्रेसीडेंसी क्लब (रेडियो क्लब) यानी साउथ बाउंड तक और रेडियो क्लब से वापसी रीगल जंक्शन से नॉर्थ बाउंड तक होगा। दोनों सीमाओं पर जाने वाले आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग

शहीद भगत सिंग मार्ग बाएँ मोड़ - महाकवि भूषण मार्ग - दाएं मोड़ - बोमन बेहराम रोड ओर से जा सकेंगे।

एडम स्ट्रीट

बोमन बेहराम रोड जंक्शन और महाकवि भूषण मार्ग जंक्शन के बीच एडम स्ट्रीट (इलेक्ट्रिक पोल नंबर एएस-5) का विस्तार आपातकालीन वाहनों और बेस्ट बसों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगा।
 
वैकल्पिक मार्ग

धारिया चौक (बेस्ट जंक्शन) - दाएं मुड़कर शहीद भगत सिंह मार्ग से होते हुए वाहन चालक जा सकेंगे।

पी. रामचंदानी मार्ग

बॉम्बे प्रेसीडेंसी क्लब (रेडियो क्लब) से एडम स्ट्रीट जंक्शन तक का हिस्सा आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन यातायात के लिए बंद रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग
बॉम्बे प्रेसीडेंसी क्लब (रेडियो क्लब) हाजी नियाज़ आज़मी मार्ग भिड भंजन मंदिर, शहीद भगत सिंह मार्ग से होते हुए दाएं मुड़ें और गंतव्य की ओर बढ़ें।

के.एस. धारिया चौक (बेस्ट जंक्शन)

वायलेट अल्वा चौक से पी. रामचंदानी रोड दोनों ओर जाने वाले आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन यातायात के लिए बंद रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग

के.एस. धारिया चौक (जंक्शन) - वायलेट अल्वा चौक दाएँ मोड़ - बोमन बेहराम रोड हाजी नियाज़ आज़मी मार्ग बाएँ मोड़ बॉम्बे प्रेसीडेंसी क्लब (रेडियो क्लब)

के.एस. धारिया चौक (बेस्ट जंक्शन)

श्रीमती से सर्वश्रेष्ठ सड़क का विस्तार। वायलेट अल्वा चौक से पी. रामचंदानी रोड दोनों ओर जाने वाले आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन यातायात के लिए बंद रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग
के.एस. धारिया चौक (सर्वश्रेष्ठ जंक्शन)  वायलेट अल्वा चौक दाएँ मोड़ - बोमन बेहराम रोड हाजी नियाज़ आज़मी मार्ग बाएं मोड़ से आगे बढ़ें

बॉम्बे प्रेसीडेंसी क्लब (रेडियो क्लब)

  शहीद भगत सिंह मार्ग विस्तारित अमदार निवास के सामने

वैकल्पिक मार्ग
महर्षि कर्रवे रोड अहिल्याबाई होल्कर चौक (चुचगेट जंक्शन) मरीन लाइन्स-चार्नी रोड- पंडित पलुस्कर चौक (ओपेरा हाउस जंक्शन) गंतव्य की ओर बढ़ेंगे।

मैडमकामा रोड
हुतात्मा राजगुरु चौक (मंत्रालय जंक्शन) से वेणुताई चव्हाण चौक (एयर इंडिया जंक्शन) तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए उत्तर दिशा ओर से बंद रहेगी।

वैकल्पिक मार्ग
महर्षि कर्वे रोड रामनाथ पोद्दार चौक (गोदरेज जंक्शन) - अहिल्याबाई होल्कर चौक (चुचगेट जंक्शन) मरीन लाइन्स-चर्नी रोड पंडित पलुस्कर चौक (ओपेरा हाउस जंक्शन) होते हुए गंतव्य की ओर बढ़ेंगे

बैरिस्टर रजनी पटेल

साखर भवन जंक्शन से एनएस रोड तक उत्तर की ओर जाने वाला बैरिस्टर रजनी पटेल मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग

होटल ट्राइडेंट आउट गेट-राइट टर्न-सखार भवन जंक्शन बैरिस्टर रजनी पटेल मार्ग-उषा मेहता चौक-फ्री प्रेस सर्कल से वांछित गंतव्य की ओर प्रस्थान किया जाएगा।

विनय के शाह मार्ग
जमनालाल बजाज मार्ग से मुरली देवड़ा चौक-एनएस रोड तक उत्तर की ओर जाने वाला विनय के शाह मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग
रामनाथ गोइका मार्ग-साखर भवन जंक्शन-दाएं मोड़-बैरिस्टर रजनी पटेल मार्ग फ्री प्रेस सर्कल वांछित गंतव्य की ओर बढ़ेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement