Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

धनतेरस के दिन दर्दनाक हादसा, मुंबई की एक इमारत में लगी भीषण आग, 95 साल की महिला की मौत

12 मंजिला विले ग्रैंड रेजीडेंसी की दूसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर 201 में शुक्रवार रात करीब 8 बजे आग लगी थी। आग तेजी से पूरे घर में फैल गई जिससे फ्लैट में फर्नीचर, फिटिंग और इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: November 11, 2023 8:45 IST
fire- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मुंबई की एक इमारत में आग लगने से हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई: धनतेरस के मौके पर शुक्रवार देर रात उपनगरीय मुंबई की एक इमारत के एक फ्लैट में आग लग गई। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में 95 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।

फ्लैट में रखा सारा सामान जलकर खाक

विले पार्ले ईस्ट उपनगर में 12 मंजिला विले ग्रैंड रेजीडेंसी की दूसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर 201 में रात करीब 8 बजे आग लगी थी। आग तेजी से पूरे घर में फैल गई जिससे फ्लैट में फर्नीचर, फिटिंग और इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए। सूचना मिलते ही कम से कम 10 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंची और 45 मिनट से भी कम समय में आग पर काबू पा लिया गया।

mumbai fire

Image Source : PTI
विले ग्रैंड रेजीडेंसी की दूसरी मंजिल के फ्लैट में आग लगी थी

जलते फ्लैट में फंसी थी महिला

जलते हुए फ्लैट के अंदर फंसी एक महिला को पुलिस आर.एन. कूपर अस्पताल ले गई, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। महिला की पहचान हर्षदा जे. पाठक के रूप में हुई। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।  

(रिपोर्ट- IANS)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement