Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. "...तो उन्हें एक भी रुपया नहीं मिलेगा", नितेश राणे के बयान पर फिर मच सकता है बवाल, विपक्ष को दी धमकी

"...तो उन्हें एक भी रुपया नहीं मिलेगा", नितेश राणे के बयान पर फिर मच सकता है बवाल, विपक्ष को दी धमकी

नितेश राणे फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के समर्थकों को उनके क्षेत्रों के लिए कोई विकास निधि नहीं मिलेगी।

Reported By : Saket Rai Edited By : Malaika Imam Published : Feb 13, 2025 16:30 IST, Updated : Feb 13, 2025 16:31 IST
नितेश राणे
Image Source : PTI नितेश राणे

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने अब यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि शिवसेना (यूबीटी) और अन्य विपक्षी दलों के समर्थकों को उनके क्षेत्रों के लिए कोई विकास निधि नहीं मिलेगी। मत्स्य पालन एवं बंदरगाह विकास मंत्री ने यह टिप्पणी बुधवार को सिंधुदुर्ग जिले के ओरोस में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए की।

"MVA के कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों का विकास चाहते हैं, तो..."

राणे ने कहा, "अगर महा विकास आघाड़ी (MVA) के कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों का विकास चाहते हैं, तो उन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होना चाहिए।" उन्होंने कहा, ‘‘MVA के कई कार्यकर्ता पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और मैं उन लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं जो बचे हैं। केवल (सत्तारूढ़) महायुति कार्यकर्ताओं को ही कोष मिलेगा। अगर किसी गांव में MVA से जुड़े दल का सरपंच या कोई अन्य पदाधिकारी है, तो उन्हें एक भी रुपया नहीं मिलेगा।" मंत्री ने कहा कि वह चीजों को स्पष्ट और सीधे तरीके से रखना पसंद करते हैं।

वफादार रहें और विपक्षी दलों की मदद न करें: नितेश राणे

MVA में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। राणे ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी कहा कि वे वफादार रहें और विपक्षी दलों की मदद न करें। बीजेपी नेता ने कहा, "किसी भी परिस्थिति में विपक्षी उम्मीदवारों की मदद न करें।" राज्य में पार्टी के विस्तार अभियान का जिक्र करते हुए राणे ने कहा, "एक करोड़ से ज्यादा सदस्य पहले ही शामिल हो चुके हैं। आने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी को पहले नंबर की पार्टी बनना चाहिए। हर गांव में संगठन को मजबूत करें और पार्टी को बढ़ाने के लिए काम करें।"

"कोई विपक्षी उम्मीदवार जीतता है, तो उसे भी बीजेपी में ले आएंगे"

राणे ने कहा, "हमारा लक्ष्य बीजेपी उम्मीदवारों की 100 प्रतिशत जीत है। भले ही महायुति के भीतर दोस्ताना मुकाबला हो, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि चुने गए प्रतिनिधि हमारे गठबंधन से होंगे। अगर संयोग से कोई विपक्षी उम्मीदवार जीतता है, तो हम उसे भी बीजेपी में ले आएंगे।"

नितेश राणे के बयान पर विपक्षी नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया 

इस टिप्पणी पर विपक्षी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और पूछा कि क्या मंत्री अपने पद की शपथ भूल गए हैं। गुरुवार को 'एक्स' पर राणे के भाषण की वीडियो क्लिप शेयर करते हुए एनसीपी (शरदचंद्र पवार) विधायक रोहित पवार ने मंत्री पर निशाना साधा। रोहित पवार ने कहा, "या तो उन्होंने (राणे) पद की शपथ ध्यान से नहीं पढ़ी या फिर वे इसे भूल गए हैं। अगर मंत्री इस तरह संविधान को नुकसान पहुंचाएंगे तो संविधान कैसे बचेगा? मैं उम्मीद करता हूं कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों को चेतावनी देंगे।’’ शिवसेना (उबाठा) नेता सुषमा अंधारे ने भी वीडियो क्लिप शेयर की और पूछा कि क्या भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने की बात करने वाले प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी को यह सुनने के बाद क्या इस पर भाषण देना चाहिए कि देश में लोकतंत्र जिंदा है। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- 

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लालू यादव ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, BJP-JDU का आया बयान

'मुस्लिमों से 'वक्फ' को छीनने के लिए विधेयक लाया जा रहा', असदुद्दीन ओवैसी का आरोप

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement