Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पुणे के बिजनेसमैन की बिहार में गला घोंटकर हत्या, मेल कर पटना बुलाया और फोन हो गया स्विच ऑफ

पुणे के बिजनेसमैन की बिहार में गला घोंटकर हत्या, मेल कर पटना बुलाया और फोन हो गया स्विच ऑफ

पुणे के कारोबारी की हत्या पटना में कर दी गई। बिजनसमैन के खाते से पैसे भी निकाले गए हैं। पुलिस ने करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Apr 16, 2025 10:43 am IST, Updated : Apr 16, 2025 10:45 am IST
पुणे के बिजनेसमैन की बिहार में गला घोंटकर हत्या- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुणे के बिजनेसमैन की बिहार में गला घोंटकर हत्या

महाराष्ट्र पुणे शहर के कोथरूड इलाके में रहने वाले एक 55 वर्षीय कारोबारी की गला घोंटकर हत्या करने की हैरान करने वाली खबर बिहार  के पटना से सामने आई है। मृतक कारोबारी की पहचान लक्ष्मण साधु शिंदे के रूप में हुई है। इस खबर के आने से पहले मृतक कारोबारी के रिश्तेदार (साले) विशाल लवाजी लोखंडे द्वारा 12 अप्रैल के रोज पुणे शहर के कोथरूड पुलिस थाने में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। 

कंपनी के ईमेल आईडी पर मेल भेजकर बिहार बुलाया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण शिंदे की पुणे जिले के खेड़शिवापुर इलाके में कंपनी थी। कंपनी के ईमेल आईडी पर मेल भेजकर उन्हें बिहार बुलाया गया था। मेल के लिखा गया था कि उनके कंपनी को लगने वाली मशीन और अन्य उपकरण कम कीमत में उन्हें दिलाए जाएंगे। इसके वह वह बिहार चले गए थे। परिवार वाले कई बार उनसे संपर्क की कोशिश करते रहे लेकिन उनका मोबाइल फोन स्विचऑफ हो गया।  

पुणे पुलिस ने कारोबारी लक्ष्मण के मोबाइल फोन का आखिरी लोकेशन निकाला जो बिहार पटना का था। इसी के आधार पर जांच के लिए पुणे पुलिस की एक टीम बिहार गई। जहां उन्होंने पटना पुलिस की मदद ली। तफ़्तीश के दौरान यह जानकारी सामने आई के लक्ष्मण शिंदे के बैंक अकाउंट से 90000 रुपए भी किसी ने निकले थे। इसी जांच के बीच 14 अप्रैल को जहानाबाद जिले में लक्ष्मण की लाश होने की खबर सामने आई।

डीसीपी संभाजी पाटिल ने दी ये जानकारी

डीसीपी संभाजी पाटिल ने बताया कि लक्ष्मण साधु शिंदे (55 साल) कोथरुड के निवासी थे। इनकी सेंटर स्फिगल नाम की एक कंपनी खेडशिवापुर इलाके में है। इनके गुमशुदा होने की शिकायत उनके परिवार वालों ने हमारे पास 12 अप्रैल को दर्ज करवाई थी। पटना के रहने वाले कुछ लोगों ने उन्हें मेल और फोन के द्वारा उन्हें यह बताया था कि कुछ मशीनरी हमारे पास है जो हम आपको सस्ते दामों में देंगे। इसके बाद शिंदे ने 11 अप्रैल को फ्लाइट का टिकट भी बुक किया था। 

करीब 15 लोग हिरासत में

जांच में जहानाबाद जिले से उनकी हत्या करने की जानकारी सामने आई। यह साइबर फिशिंग का मामला है। उनके अकाउंट से कुछ पैसे निकाले गए बाद में टॉर्चर करके उनकी हत्या कर दी गई। इस मामले में एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पटना ने किडनैपिंग और हत्या का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पटना पुलिस ने भी 13 से 15 लोगों को हिरासत में लिया है। जहां हमारी टीम भी उनके साथ मौजूद है। 

रिपोर्ट- समीर शेख, पुणे

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement