
मुंबई के दो इंटरनेशनल स्कूलों को धमकी भरे मेल मिलने का मामला सामने आया है। वहीं घटना के बारे में सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस की टीम सूचना मिलने के बाद से जांच में जुटी हुई है। मुंबई के जिन दो स्कूलों को धमकी भरे मेल आए हैं, उनमें देवनार स्थित कनाकिया इंटरनेशनल स्कूल और कांदिवली के समतानगर स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल का नाम है। इन दोनों ही स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है। मेल भेजने वाले ने स्कूलों के अलावा मुंबई में बम धमाके की धमकी दी है।
अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज
वहीं दो स्कूलों को धमकी भरा मेल मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। हालांकि, पुलिस जांच में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फिलहाल इस मामले को लेकर मुंबई के देवनार और समतानगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि हाल ही में मुंबई के बीकेसी स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को भी धमकी थी। इसके बाद अब स्कूलों को मिली यह नई धमकी ने चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल मुंबई पुलिस मेल भेजने वाले की तलाश कर रही है।
जयपुर और ठाणे के स्कलों को भी धमकी मिली
बता दें कि आज ही जयपुर के एक निजी स्कूल को बम की धमकी भरा ईमेल मिला। इसके बाद पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने शिक्षण संस्थान के परिसर की जांच पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि ‘सिटी पैलेस स्कूल’ की ईमेल आईडी पर स्कूल में बम रखे होने की धमकी मिली। प्रबंधन ने ईमेल देखा और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया। बम निरोधक दस्ते व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूल परिसर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। हालांकि अधिकारियों के अनुसार तलाशी में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। वहीं ठाणे के भयंदर में भी रविवार को दो स्कूलों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला था। हालांकि विशेष इकाइयों द्वारा गहन जांच के बाद दोनों जगहों पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।