Tuesday, April 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेंसेक्स 232 अंक उछलकर सात महीने के उच्च स्तर पर, निफ्टी 65 अंक चढ़ा

सेंसेक्स 232 अंक उछलकर सात महीने के उच्च स्तर पर, निफ्टी 65 अंक चढ़ा

मौद्रिक नीति को लेकर RBI के उदार रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 232 अंक उछाल कर एक बार फिर 27,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पर कर बंद हुआ।

Shubham Shankdhar Shubham Shankdhar
Published on: June 07, 2016 19:16 IST
सेंसेक्स 232 अंक उछलकर सात महीने के उच्च स्तर पर, निफ्टी 65 अंक चढ़ा- India TV Paisa
सेंसेक्स 232 अंक उछलकर सात महीने के उच्च स्तर पर, निफ्टी 65 अंक चढ़ा

मुंबई। मौद्रिक नीति को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के उदार रुख के बीच लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 232 अंक उछाल कर एक बार फिर 27,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पर कर बंद हुआ।

यह इसका सात माह का उच्चतम स्तर है। बाजार ने केंद्रीय बैंक के मौद्रिक नीति रुख पर खुशी जताई और बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 27,082.63 अंक की ऊंचाई को छू गया। सूचकांक अंतत: 232.22 अंक की मजबूती दिखाता हुआ 27009.67 अंक पर बंद हुआ, जो इसका 28 अक्‍टूबर 2015 के बाद का उच्च स्तर है। नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 65.40 अंक चढ़कर 8266.45 अंक पर बंद हुआ।

केंद्रीय बैंक ने 2016-17 में देश की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। लिवाली समर्थन के चलते एसबीआई का शेयर 5.4 फीसदी जबकि ICICI बैंक का शेयर 4.31 फीसदी मजबूत हुआ। इसी तरह आईटीसी, सन फार्मा, हिंद यूनीलीवर, टाटा स्टील, एलएंडटी, ल्‍यूपिन, भेल, ओएनजीसी तथा अडानी पोर्ट्स का शेयर भी लाभ के साथ बंद हुआ। वहीं इन्फोसिस, आरआईएल, एचडीएफसी, गेल व डा रेड्डीज के शेयर में 0.78 फीसदी तक की गिरावट आई।

यह भी पढ़ें- क्रेडिट पॉलिसी समीक्षा से पहले शेयर बाजार में सुस्त कारोबार, Sensex-Nifty में मामूली तेजी

यह भी पढ़ें- चालू वित्‍त वर्ष के अंत तक BSE सेंसेक्‍स पहुंचेगा 28,800 अंक के स्‍तर पर, सिटीग्रुप ने जताया अनुमान

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement