Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Nokia ने अपने पहले 5G स्‍मार्टफोन के साथ लॉन्‍च किए दो किफायती डिवाइस, अक्‍टूबर में शुरू होगी बिक्री

Nokia ने अपने पहले 5G स्‍मार्टफोन के साथ लॉन्‍च किए दो किफायती डिवाइस, अक्‍टूबर में शुरू होगी बिक्री

3/32 जीबी, 3/64 जीबी और 4/64 जीबी मेमोरी व स्टोरेज के साथ नोकिया 3.4 को अक्टूबर की शुरुआत में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी कीमत 159 यूरो या 13,677.45 रुपए होगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 23, 2020 14:47 IST
Nokia 2.4 and 3.4 debut as Nokia 8.3 5G goes global- India TV Paisa
Photo:NOKIA

Nokia 2.4 and 3.4 debut as Nokia 8.3 5G goes global

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माण कंपनी नोकिया ने यूरोप में दो नए किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। नोकिया ने अपने पहले 5जी स्‍मार्टफोन 8.3 5जी के साथ यहां नोकिया 2.4 और नोकिया 3.4 स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया। नोकिया 3.4 को ट्रिपल रियर कैमरा के साथ होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जबकि दूसरी ओर नोकिया 2.4 को डुअल रियर कैमरा व वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ उपलब्ध कराया गया है।

नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर फ्लोरियन सिची ने मंगलवार देर रात जारी एक बयान में कहा कि हमारे लिए यह साल काफी बदलाव लाने वाला रहा है और हम बदलते दौर के साथ-साथ सामंजस्य बिठाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में इन किफायती स्मार्टफोंस के साथ कंपनी की सेवा का विस्तार करने के लिए बेहद रोमांचित हूं।

3/32 जीबी, 3/64 जीबी और 4/64 जीबी मेमोरी व स्टोरेज के साथ नोकिया 3.4 को अक्टूबर की शुरुआत में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी कीमत 159 यूरो या 13,677.45 रुपए होगी। वहीं अगर बात नोकिया 2.4 की करें, तो इसे सितंबर के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। 2/32 जीबी और 3/64 जीबी मेमोरी और स्टोरेज वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 119 यूरो या 10,236.59 रुपए रखी गई है।

Nokia 8.3 5G

नोकिया 8.3 5जी एचएमडी का पहला 5जी स्‍मार्टफोन है। यह फोन 23 सितंबर से अमेरिका में अमेजन पर उपलब्‍ध कराया गया है। 8+128जीबी वेरिएंट की कीमत 700 डॉलर है। इसमें 6.81 इंच एलसीडी, स्‍नैपड्रैगन 76जी चिपसेट, 64एमपी मेन कैमरा, 4500एमएएच बैटरी और 18वॉट फास्‍ट चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं।

Nokia 3.4

नोकिया 3.4 में स्‍नैपड्रैगन 460 चिपसेट है। यह एंड्रॉयड 10 पर रन करता है। इसका डिस्‍प्‍ले 6.39 इंच एलसीडी है। इसका सेल्‍फी कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है। रियर कैमरा 13 मेगापिक्‍सल का है। इसकी बैटरी 4000एमएएच की है और यह 10वॉट चार्जर को सपोर्ट करती है। इसमें 3.5एमएम हेडफोन जैक और एफएम रेडियो रिसीवर है।

Nokia 2.4

नोकिया 2.4 में 6.5इंच एलसीडी स्‍क्रीन है। इसें 4500एमएएच की बैटरी है, जो 5वॉट चार्जर को सपोर्ट करती है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी22 चिपसेट द्वारा संचालित है। इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्‍सल है। सेल्‍फी कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है। इसके बैक पर फ‍िंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। यह एनएफसी को भी सपोर्ट करता है। फोन में 3.5एमएम हेडफज्ञेन जैक और एफएम रेडियो है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement