Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. दिवाली के बाद पहली बार खुले शेयर बाजार में रौनक, Sensex पहली बार 44,000 के पार

दिवाली के बाद पहली बार खुले शेयर बाजार में रौनक, Sensex पहली बार 44,000 के पार

सेंसेक्स सुबह 9.24 बजे पिछले सत्र से 274.66 अंकों यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 43,912.64 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 68.20 अंकों यानी 0.53 फीसदी की बढ़त बनाकर 12,848.45 पर बना हुआ था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 17, 2020 11:52 IST
दिवाली के बाद पहली बार खुले शेयर बाजार में रौनक, Sensex पहली बार 44,000 के पार - India TV Paisa
Photo:PTI

दिवाली के बाद पहली बार खुले शेयर बाजार में रौनक, Sensex पहली बार 44,000 के पार

नई दिल्‍ली। दिवाली के बाद नए संवत में नियमित कारोबार के लिए मंगलवार को खुला देश का शेयर बाजार मजबूत विदेशी संकेतों से गुलजार हुआ। सेंसेक्स ने पहली बार 44,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ा और निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 44,161 तक उछला, जबकि निफ्टी 12,934 तक चढ़ा जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। हालांकि बाद में दोनों सूचकांक रिकॉर्ड उंचाई से थोड़ा फिसलकर मजबूती के साथ बने हुए थे।

सेंसेक्स सुबह 9.24 बजे पिछले सत्र से 274.66 अंकों यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 43,912.64 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 68.20 अंकों यानी 0.53 फीसदी की बढ़त बनाकर 12,848.45 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 457.87 अंकों यानी 1.05 फीसदी की उछाल के साथ 44,095.85 पर खुला और 44,161.16 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 43,865.87 रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 152.25 अंकों यानी 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 12,932.50 पर खुला और 12,934.05 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 12,847.65 रहा।

विदेशी फंड मैनेजर्स और पीएम मोदी की बैठक के बाद देश में एफपीआई निवेश बढ़ा है। 5 नवंबर की मीटिंग के बाद बाजार में 30 हजार 200 करोड़ रुपये का एफपीआई निवेश आया है।डॉलर के मुकाबले रुपया आज 16 पैसे मजबूत होकर  74.60 के मुकाबले 74.44 के स्तर पर खुला है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनएमडीसी ने नवंबर में दूसरी बार प्रोडक्ट के दाम बढ़ाए हैं। सप्लाई में कमी, मांग में तेजी को देखते हुए कीमत बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने लंप के दाम 400 रुपए प्रति टन तक और फाइन के दाम 300 रुपए प्रति टन तक बढ़ाए हैं। कंपनी नवंबर में पहले  150 रुपए प्रति टन कीमत बढ़ा चुकी है।

Moderna की वैक्सीन ट्रायल के अच्छे नतीजों से कल अमेरिकी बाजारों में  रिकॉर्ड तेजी दिखी थी। कल के कारोबार में  DOW और S&P 500 ऑल टाइम हाई पर बंद हुए थे। इधर एशियाई बाजारों में भी मजबूती नजर आ रही है। SGX NIFTY करीब 0.35 फीसदी ऊपर दिख रहा है। इस बीच ब्रेंट क्रूड में भी 3 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement