Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. "पापा, मेरे से JEE नहीं हो पाएगा, मैं जा रहा हूं," कोटा में 16 साल के छात्र ने की आत्महत्या

"पापा, मेरे से JEE नहीं हो पाएगा, मैं जा रहा हूं," कोटा में 16 साल के छात्र ने की आत्महत्या

कोटा में एक 16 साल के छात्र ने जेईई की परीक्षा के दबाव में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र का नाम अभिषेक मंडल है और वह बिहार के भागलपुर का रहने वाला था।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Mar 08, 2024 19:55 IST, Updated : Mar 08, 2024 19:55 IST
Kota suicide- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE कोटा में छात्र की आत्महत्या का यह पांचवां मामला

कोटा में सपनों और पढ़ाई के दबाव ने एक और बच्चे की जान ले ली। "पापा, मेरे से जेईई नहीं हो पाएगा। क्षमा करियेगा, मैं जा रहा हूं।" यह अंतिम शब्द कोटा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले उस 16 साल के छात्र के हैं जो उसने जहर खाकर आत्महत्या करने से पहले पहले अपने पिता के लिए लिखे थे। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि बिहार के भागलपुर के रहने वाले अभिषेक मंडल का शव शुक्रवार की सुबह कोटा के विज्ञान नगर इलाके में स्थित एक पेइंग गेस्ट आवास से बरामद किया गया।

सुसाइड नोट में क्या लिखा था?

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि ऐसा संदेह है कि गुरुवार की देर रात उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें मृतक ने अपने पिता से जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) पास न करने के बारे में असमर्थता जताई है। अधिकारी ने कहा कि सुसाइड नोट में लिखा हुआ था, "पापा, मेरे से जेईई नहीं हो पाएग। क्षमा करिएगा, मैं जा रहा हूं।" पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि यह मामला तब सामने आया जब उसके पिता द्वारा उसे बार-बार फोन कॉल किये जाने पर कोई जवाब नहीं मिला और उन्होंने पेइंग गेस्ट का रखरखाव करने वाले व्यक्ति को अपने बच्चे की खोज खबर लेने को कहा। 

सल्फॉस खाने से मौत की आशंका

शुक्रवार की सुबह जब उस व्यक्ति ने मंडल के कमरे की खिड़की से भीतर झांककर देखा तो किशोर बेहोश पड़ा था। उन्होंने बताया कि इसके बाद अभिषेक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सिंह ने कहा कि ऐसी आशंका है कि मंडल की मौत जहरीला पदार्थ सल्फॉस खाने से हुई । उन्होंने बताया कि इस दवा की शीशी उसके कमरे से बरामद की गयी। 

जेईई सत्र-1 की परीक्षा भी छोड़ी थी

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि जिस कोचिंग संस्थान में मंडल एक साल से पढ़ रहा था उसके रिकॉर्ड के अनुसार अभिषेक को 29 जनवरी को जेईई सत्र-1 की परीक्षा देनी थी, लेकिन उसने परीक्षा नहीं दी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है और बिहार से उसके माता-पिता के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। कोटा में जनवरी से अब तक किसी कोचिंग छात्र द्वारा आत्महत्या करने का यह पांचवां मामला है। साल 2023 में कोटा में 26 छात्रों ने आत्महत्या की थी। 

ये भी पढ़ें-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement