Guru Gochar 2025: गुरु को ज्योतिष में ज्ञान, संपन्नता, सुख आदि का कारक ग्रह माना जाता है। साथ ही लोगों के वैवाहिक और प्रेम संबंधों पर भी गुरु का गहरा प्रभाव देखने को मिलता है। ऐसे में गुरु ग्रह जब 18 अक्टूबर को मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करेंगे तो कुछ राशियों के प्रेम जीवन में अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।
मेष राशि
गुरु के राशि बदलने से लव लाइफ में स्पष्टता आएगी। जो बातें आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरी का कारण बन रही थीं उन्हें आप सुलझा सकते हैं। इस राशि के कुछ जातक प्रेम संबंध को विवाह के बंधन में भी बांध सकते हैं और इसमें परिवार के लोगों का भी आपको सहयोग प्राप्त होगा। मेष राशि के लोगों के वैवाहिक जीवन में भी अच्छे बदलाव दिखेंगे। गुरु चतुर्थ भाव में बैठकर आपकी माता के स्वास्थ्य में भी अच्छे बदलाव लेकर आ सकते हैं।
मकर राशि
आपकी राशि से सप्तम भाव में गुरु का गोचर होगा। उच्च राशि कर्क में गुरु के जाने से प्रेम जोड़ों के बीच नजदीकियां बढ़ सकती हैं। लव पार्टनर के साथ मिलकर किसी खूबसूरत जगह पर आप घूमने जा सकते हैं। इस दौरान गलतफहमियां दूर होंगी और प्रेम जीवन में लगाव बढ़ेगा। इस राशि के विवाहित जातकों के लिए भी समय अच्छा साबित होगा, आप जीवनसाथी से पसंदीदा गिफ्ट पा सकते हैं।
मीन राशि
गुरु आपकी ही राशि के स्वामी हैं और आपके पंचम भाव यानि प्रेम भाव में इनका गोचर होगा। पंचम भाव में गुरु के गोचर से आपके प्रेम जीवन में किसी खास की एंट्री हो सकती हैं। जो लोग पहले से ही रिश्ते में हैं वो अपने दिल की बातों को खुलकर पार्टनर से शेयर करेंगे जिसके चलते रिश्ता और भी मजबूत होगा। लव पार्टनर के साथ किए किसी वादे को गुरु के राशि बदलने के बाद आप पूरा कर सकते हैं। लव लाइफ में चल रही परेशानियों का भी अंत होगा। विवाहित जातकों के जीवन में भी सुधार आएगा।
कार्तिक के महीने में ये काम हैं वर्जित, घर में दरिद्रता लाने के लिए होते हैं जिम्मेदार!