महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। 26 फरवरी को फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि लग रही है, ऐसे में कल महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। मान्यता है इस दिन शिव-पार्वती का विवाह हुआ था, इस कारण देश के हर शिव मंदिर और शिवालय में बड़े ही उत्साह के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी। जलाभिषेक के लिए लोग लंबी-लंबी लाइन में लगे दिखेंगे। इस दिन व्रत और उपाय करने का विधान है। ऐसे में अगर जातक के जीवन में कोई परेशानी है तो वे इस दिन अपने लिए नीचे दिए गए उपाय में से कर सकते हैं।
कब है महाशिवरात्रि?
दृग पंचांग के मुताबिक, महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, ऐसे में यह तिथि 26 फरवरी की सुबह 11.08 बजे प्रारंभ होगी, जो 27 फरवरी की सुबह 0854 बजे तक रहेगी। ज्योतिषों की मानें यह दिन जोड़ों के लिए बेहद खास है।
क्या हैं ये उपाय?
- अगर आपको सुख-समृद्धि की कामना है तो महाशिवरात्रि के दिन हर जातक को यह उपाय अपनाना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस दिन जातक को 21 बेलपत्र पर ओम नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। इससे जातक को मनोवांछित फल मिलता है और सुख-समृद्धि खुद चलकर आपके घर आती हैं।
- अगर जातक के विवाह में कोई अड़चन आ रही है या विवाह नहीं हो रहा है तो इस दिन जातक को शिवलिंग पर दूध में केसर मिलकर चढ़ाना चाहिए। इससे जातक के शीघ्र विवाह के योग बनेंगे।
- अगर आपको करियर से संबंधित कोई दिक्कत आ रही है या फिर नौकरी में तरक्की नहीं मिल रही तो महाशिवरात्रि के दिन चांदी के लोटे में जल भर कर एक चांदी का सिक्का डालें और शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही भगवान शिव को सफेद फूल अर्पित करें। इससे करियर संबंधित समस्या खत्म होगी।
- अगर धन से संबंधित लालसा है तो महाशिवरात्रि के दिन जातक को मछलियों को आटे की गोलियां खिलानी चाहिए। मान्यता है कि इससे जातक को अचानक कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें:
महाशिवरात्रि पर भूल से भी न करें ये काम, महादेव हो सकते हैं नाराज
काशी विश्वनाथ मंदिर अगले 3 दिनों तक इन श्रद्धालुओं के लिए बंद, जानें क्यों लिया गया ये बड़ा फैसला