Friday, March 29, 2024
Advertisement

Papankusha Ekadashi 2022: 6 अक्तूबर को रखा जाएगा पापांकुशा एकादशी व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Papankusha Ekadashi 2022: हर एकादशी अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण होती है। आश्विन शुक्ल पक्ष की ये एकादशी सबका कल्याण करने वाली बताई गई है। आइए जानते हैं पापांकुशा एकादशी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, और महत्व

Sushma Kumari Written By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published on: October 05, 2022 22:53 IST
Papankusha Ekadashi 2022- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Papankusha Ekadashi 2022

Papankusha Ekadashi 2022: 6 अक्तूबर को पापांकुशा एकादशी है। हर एकादशी अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण होती है। आश्विन शुक्ल पक्ष की ये एकादशी सबका कल्याण करने वाली बताई गई है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। कहते हैं कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और व्रत करने से जीवन में वैभव की प्राप्ति होती है। साथ ही मनचाही इच्छाओं की पूर्ति होती है, घर में पैसों की बढ़ोतरी होती है, वैवाहिक जीवन सुखद बनता है, सभी कामों में सफलता मिलती है,बच्चों की तरक्की सुनिश्चित होती है और बिजनेस में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं पापांकुशा एकादशी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

पापांकुशा एकादशी 2022 का शुभ मुहूर्त

एकादशी  तिथि प्रारंभ : 5 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे से 

एकादशी समाप्त -  अगले दिन 6 अक्टूबर को सुबह 9:40 पर

ऐसे में उदया तिथि 6 अक्टूबर को होने के कारण पापांकुशा एकादशी व्रत भी इसी दिन रखा जाएगा।

पापांकुशा एकादशी पूजा विधि

  • सुबह उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें। 
  • इसके बाद भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए विधि-विधान से पूजा करें। 
  • सबसे पहले घर में या मंदिर में भगवान विष्णु व लक्ष्मीजी की मूर्ति को चौकी पर स्थापित करें। 
  • इसके बाद गंगाजल पीकर आत्मा शुद्धि करें। फिर रक्षासूत्र बांधे।
  • उसके बाद शुद्ध घी से दीपक जलाकर शंख और घंटी बजाकर पूजन करें और व्रत करने का संकल्प लें। 
  • इसके बाद विधिपूर्वक प्रभु का पूजन करें और दिन भर उपवास करें।
  • सारी रात जागकर भगवान का भजन-कीर्तन करें। 
  • साथ ही भगवान से किसी प्रकार हुआ गलती के लिए क्षमा भी मांगे। 
  • दूसरे दिन सुबह भगवान विष्णु का पूजन पहले की तरह करें।  
  • ब्राह्मणों को ससम्मान आमंत्रित करके भोजन कराएं और अपने अनुसार उन्हें भेट और दक्षिणा दें। 
  • इसके बाद सभी को प्रसाद देने के बाद स्वयं भोजन ग्रहण करें।

पापांकुशा एकादशी का महत्व

मान्यताओं के अनुसार, पाप रूपी हाथी को पुण्य रूपी अंकुश से भेदने के कारण ही इसे पापांकुशा एकादशी के  नाम से जाना जाता है। श्रीकृष्ण के अनुसार जो व्यक्ति पाप करता है,  वह इस व्रत को कर के अपने पापों से मुक्ति पा सकता है। 

ये भी पढ़ें - 

Vastu Tips For Tulsi: तुलसी में जल अर्पित करते समय करें इस मंत्र का जाप, भूलकर भी इस दिशा में न रखें पौधा

Chanakya Niti: सांप की तरह जहरीले होते हैं ये लोग, भूलकर भी न करें इनकी मदद वरना मौका पाते ही कर देंगे आप पर वार

Surya Gochar 2022: सूर्य देव करेंगे राशि परिवर्तन, इन 5 राशियों का होगा भाग्योदय, चारों तरफ फैलेगा यश-कीर्ति 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement