Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

आईपीएल 2019 से पहले मुंबई इंडियंस ने इन 10 खिलाड़ियों को किया बाहर

तीन बार की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने 2019 सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली लगने से पहले 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। 

IANS Reported by: IANS
Published on: November 15, 2018 16:52 IST
Mumbai Indians- India TV Hindi
Image Source : AP तीन बार की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने 2019 सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली लगने से पहले 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। 

मुंबई। तीन बार की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने 2019 सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली लगने से पहले 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी। टीम ने इसके अलावा पांच गैरअनुभवी और चार विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 10 खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है। 

रिटेन किए गए भारतीयों में हरफनमौला हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे, आदित्य तारे, इशान किशन, राहुल चहर, सिद्धेश लाड, अनुकुल रॉय सूर्यकुमार यादव और कप्तान रोहित शर्मा शामिल हैं। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में टीम ने किरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, एविन लुईस, मिशेल मेग्लेघन, एडम मिल्ने, जैसन बेहरेनडोर्फ और एडम मिल्ने को अगले सीजन के लिए रिटेन किया है। आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। 

पूर्व चैम्पियन मुंबई ने जिन विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है उनमें ज्यां पॉल डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्ताफिजुर रहमान, अकिला धनंजय शामिल हैं। इसके अलावा रिलीज किए गए भारतीयों में सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, शरद लुंबा, तजिंदर सिंह ढिल्लो, मोहसीन खान, एमडी निद्धेश शामिल हैं। 

रिटेन किए गए खिलाड़ी : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे, आदित्य तारे, इशान किशन, राहुल चहर, अनुकुल रॉय, सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डी कॉक, किरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, एविन लुईस, मिशेल मेग्लेघन, एडम मिल्ने और जैसन बेहरेनडोर्फ। 

रिलीज किए गए खिलाड़ी : सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, शरद लुंबा, तजिंदर सिंह ढिल्लो, मोहसीन खान, एमडी निद्धेश, ज्यां पॉल डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्ताफिजुर रहमान, अकिला धनंजय।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement