सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले कप्तान कोहली ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि चौथे नंबर को छोड़ दिया जाए तो 2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम लगभग तय है। अब इसी स्लॉट यानि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर अजिंक्य रहाणे ने बड़ा बयान दिया है।
अजिंक्य रहाणे के वनडे टीम में बल्लेबाजी क्रम को लेकर अक्सर बहस होती है लेकिन मुंबई के इस बल्लेबाज ने स्पष्ट किया कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी उन्हें अधिक रास आती है।
इस सीरीज से पहले रहाणे को रिजर्व सलामी बल्लेबाज माना जा रहा था क्योंकि टीम प्रबंधन ने कई बल्लेबाजों को प्रयोग के तौर पर आजमाया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में चौथे नंबर पर अर्धशतक जमाकर रहाणे ने अपनी स्थिति पुख्ता कर ली।
यह पूछने पर कि क्या वह चौथे नंबर पर अधिक सहज हैं, रहाणे ने कहा,‘‘मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये अधिक तैयार हूं। अब पहले से परिपक्व हूं। मुझे पता है कि चौथे नंबर पर पारी को कैसे आगे बढाना है।’’
उन्होंने कहा,‘‘चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना अलग है। पिछले टेस्ट में मिली जीत से यह आत्मविश्वास आया है जिसमें मैने 48 रन बनाये थे। मैं उस क्रम पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था क्योंकि पहले भी उस क्रम पर बल्लेबाजी कर चुका हूं।’’
उन्होंने कहा,‘‘मुझे चुनौतियों का सामना करना पसंद है। दक्षिण अफ्रीका में इस तरह के आक्रमण के खिलाफ आपको पता है कि किस तरह की चुनौती सामने है। हम उन्हें हलके में नहीं ले सकते। मुझे यह चुनौती बहुत पसंद आ रही है।’’