Thursday, May 16, 2024
Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ी कप्तानी, अब शुरू होगा 'विराट' युग

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी के वनडे और टी-ट्वेंटी मैचों से कप्तानी छोड़ने के बाद अब विराट कोहली की जिम्मेदारी बढ़ सकती है। विराट कोहली को वनडे और टी-ट्वेंटी मैचों में कप्तानी का दायित्व सौंपा जा सकता है।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 04, 2017 22:27 IST

Dhoni batting

Dhoni batting

आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान

महेंद्र सिंह धोनी ऐसे इकलौते कप्तान रहे हैं जिन्होंने आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफी जीती है। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप,  2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही।

2004 में खेला पहला वनडे

झारखंड के रांची में जन्मे महेंद्र सिंह धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था। टीम इंडिया में उनका चयन विकेटकीपर के तौर पर हुआ था। 2005 में अपने पांचवें एक दिवसीय मैच में धोनी ने 148 रनों की पारी खेलकर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी। यह किसी भी भारतीय विकेटकीपर के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर था। 

2005 में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

​2005 के अंत में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रनों की पारी खेलकर धोनी ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा और भारतीय टीम में एक सितारे की तरह अपनी चमक बिखेरी। 2005-06 के वनडे आईसीसी रैंकिंग में वे नंबर वन पर पहुंच गए।

अगली स्लाइड्स में ...​2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर दिया तोहफा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement