Sunday, April 28, 2024
Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथरटन ने बताया, ईशान किशन की वजह से फॉर्म में लौटे विराट

ईशान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन डेब्यू करते हुए 32 गेंद में 56 रन बनाये और कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिये 94 रन जोड़े।

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: March 15, 2021 12:47 IST
England, captain, Michael Atherton, Virat Kohli, Ishan Kishan- India TV Hindi
Image Source : BCCI.TV  Virat Kohlia and Ishan Kishan

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथरटन ने कहा कि टॉप ऑर्डर पर ईशान किशन की आक्रामक बल्लेबाजी से ‘दबाव में चल रहे’ विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में क्रीज पर जमने और अपना स्वाभाविक खेल दिखाने में मदद मिली है। 

ईशान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन डेब्यू करते हुए 32 गेंद में 56 रन बनाये और कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिये 94 रन जोड़े। कोहली 49 गेंद में 73 रन बनाकर नाबाद रहे। 

यह भी पढ़ें- दूसरे टी-20 में मिली हार के साथ ही इयोन मोर्गन को पता चल गया टीम की सबसे बड़ी कमजोरी

आथरटन ने कहा कि किशन की आक्रामक बल्लेबाजी से कोहली पर से दबाव हटा जो पिछली पांच में से तीन पारियों में खाता भी नहीं खोल सके थे। उन्होंने ‘स्काइ स्पोर्ट्स’ से कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि विराट पहले मैच में दबाव में था क्योंकि उसने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि भारत थोड़ा और आक्रामक खेल दिखायेगा।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ पहले मैच में भारत के पास शीर्षक्रम में एक जैसा खेल दिखाने वाले खिलाड़ी थे और इससे कोहली पर दबाव बन गया।’’ 

यह भी पढ़ें- डेब्यू मैच में ही ईशान किशन ने लूट ली महफील, 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह से मिली ऐसी तारीफ

आथरटन ने कहा ,‘कोहली एलीट खिलाड़ी हैं और तेजी से रन बनाते हैं लेकिन ऋषभ पंत या ईशान किशन की तरह नहीं। इसलिये युवा खिलाड़ी के आकर इस तरह खेलने से कोहली को अपना स्वाभाविक खेल दिखाने में मदद मिली।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement