Friday, March 29, 2024
Advertisement

हैप्पी बर्थडे विराट कोहली: जन्मदिन पर जानिए कैसे साल दर साल रनों का अंबार लगाते गए विराट कोहली

हैप्पी बर्थडे विराट कोहली: आईसीसी वनडे और टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज भारतीय कप्तान विराट कोहली आज 30 साल के हो गए हैं। जानिए कोहली के जन्मदिन पर उनके खास रिकॉर्ड।

Amit Kumar Written by: Amit Kumar @amitkemit
Updated on: November 05, 2018 14:18 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

हैप्पी बर्थडे विराट कोहलीः आज विराट कोहली अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट कोहली हर दिन क्रिकेट जगत में एक नई उपलब्धि हासिल करते जा रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर को 30 साल के हो गए हैं। मौजूदा क्रिकेट जगत में कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहे जाते हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग और वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली की क्रिकेट दिग्गज कई महान खिलाड़ियों से तुलना करते रहते हैं। हालांकि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर द्वारा स्थापित किए गए मानकों को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे विराट कोहली के सामने भारत को 2019 का आईसीसी वर्ल्ड कप जिताने की बड़ी जिम्मेदारी है। 

ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत के पास एक बेहतरीन कप्तान और एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली हैं। 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में पैदा हुए विराट कोहली ने भारत के लिए 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताया था। तब से कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और साल दर साल महानता की सीढ़ियां चढ़ते गए। कोहली ने अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 हजार वनडे रन पूरे किए लेकिन एक समय किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले विराट कोहली इतनी तेजी से आगे बढ़ेंगे और हर महान बल्लेबाज पीछे छूट जाएगा। 

विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 12 जून 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपना टी20 डेब्यू किया था। आज विराट कोहली के जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं कि कैसे कोहली ने साल दर साल रनों का पहाड़ खड़ा किया है।

साल 2008

विराट कोहली ने इस साल 5 वनडे मैचों की 5 पारियों में 31.80 के औसत से 159 रन बनाए। जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 54 रन शामिल है। ये साल कोहली का डेब्यू साल था। 

साल 2009
साल 2009 में विराट कोहली ने 10 वनडे मैच खेले और 8 पारियों में उन्होंने 54.16 के औसत से 325 रन बनाए। इस दौरान कोहली ने एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए। बता दें कि अभी तक कोहली ने टी20 और टेस्ट में डेब्यू भी नहीं किया था। 

साल 2010
ये साल विराट कोहली के लिए काफी अहम था। उन्होंने इसी साल 12 जून 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपना टी20 डेब्यू किया था। हालांकि इस साल कोहली ने टी20 में केवल अपने डेब्यू मैच ही खेला था और 26 रन बनाए। लेकिन वनडे की बात करें तो कोहली ने 25 मैचों की 24 पारियों में 47.38 के औसत से 995 रन बनाए थे। कोहली ने इस दौरान 3 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े थे। 

साल 2011
-इस साल कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू भी कर लिया। कोहली ने साल 2011 में तीनों फॉर्मट में 43 मैचों की 47 पारियों में 39.14 के औसत से 1644 रन बनाए। वैसे ये साल आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भी याद किया जाएगा। जहां फाइनल में कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 35 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली थी। 
-वनडे में कोहली ने 34 मैचों में 1381 रन बनाए। कोहली ने इस दौरान 4 शतक और 8 अर्धशतक जड़े।
-टेस्ट में कोहली ने 5 मैचों की 9 पारियों में 202 रन बनाए। 
-टी20 में कोहली ने 4 मैचों में 61 रन बनाए। 

साल 2012
-इस साल विराट कोहली ने 14 टी20 मैचों में 132.67 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 471 रन बनाए।  
-टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने 9 मैचों की 16 पारियों में 49.21 के औसत से 689 रन बनाए। इस दौरान कोहली ने तीन शतक और तीन ही अर्धशतक जड़े। 
-वनडे की बात करें तो कोहली ने इस साल 17 मैचों में 68.40 के धमाकेदार औसत से 1026 रन बनाए थे। इस साल कोहली के बल्ले से 5 शतक और तीन अर्धशतक निकले थे। 

साल 2013
-कोहली ने इस साल 8 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 56 के औसत से 616 रन बनाए थे। जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे।
-कोहली ने इस साल 34 वनडे मैचों की 30 पारियों में 52.83 के बेहतरीन औसत से 1268 रन बनाए। इस साल कोहली ने वनडे में 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए।
-वहीं कोहली ने केवल एक ही टी20 मैच खेला था इस साल और 29 रन बनाए थे। 

साल 2014
-इस साल कोहली ने 10 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 44.57 के औसत से 847 रन बनाए। वहीं 4 शतक और केवल 2 अर्धशतक जड़े थे।
-इस साल कोहली ने 21 वनडे मैचों की 20 पारियों में 58.55 के धमाकेदार औसत से 1054 रन बनाए। इ दौरान कोहली के बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक निकले।
-टी20 की बात करें तो कोहली ने इस साल 7 मैच खेले और 96.25 के बेहतरीन औसत से 385 रन बनाए। 

साल 2015
-इस साल कोहली ने केवल 9 टेस्ट मैच खेले और 15 पारियों में 42.66 के औसत से 640 रन बनाए। वहीं 2 शतक और 2 ही अर्धशतक जड़े।
-वनडे में इस साल कोहली ने 20 मैचों में 36.64 के औसत से 623रन बनाए और दो शतक व 1 अर्धशतक जड़े। 
-टी20 में केवल दो मैच खेले और 44 रन बनाए। 

साल 2016
-इस साल विराट कोहली ने 12 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 75.93 के औसत से 1215 रन बनाए। कोहली के बल्ले से 4 शतक और दो अर्धशतक निकले।
-वनडे में कोहली ने 10 मैचों में 92.37 के तूफानी औसत से 739 रन बनाए और 3 शतक व 4 अर्धशतक जड़े। 
-इस साल कोहली ने 15 टी20 मैचों की 13 पारियों में 106.83 के औसत से 641 रन बनाए। 

साल 2017
-2017 में कोहली ने 10 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 75.64 के औसत से 1059 रन बनाए। इस दौरान कोहली के बल्ले से 5 शतक और 1 अर्धशतक निकला। 
-वनडे में कोहली ने 26 मैचों 76.84 के औसत से 1460 रन बनाए। कोहली के बल्ले से 6 शतक और 7 अर्धशतक निकले। 
-टी20 की बात करें तो कोहली ने 10 मैचों में 37.37 के औसत से 299 रन बनाए। 

साल 2018*
-ये साल कोहली के लिए बेहद ही शानदार रहा है। कोहली ने अभी तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं। कोहली ने इस साल 10 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 1063 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 4 शतक और 4 ही अर्धशतक लगाए हैं। 
-वनडे की बात करें तो कोहली ने इस साल खेले 14 वनडे मैचों में 1202 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 6 शतक निकले हैं। 
-टी20 की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों में 146 रन बनाए हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement