Monday, April 29, 2024
Advertisement

'टीम इंडिया की कप्तानी करने पर कैसा लगा?' बीसीसीआई ने ट्विटर पर सुरेश रैना से पूछा सवाल

बीसीसीआई ने रैना से सवाल किया 'आपने भारतीय टीम की 12 वनडे और तीन टी20 मैच में अगुवाई की है।आप कैसे कप्तानी की भावना को जाहिर करना चाहेंगे?'

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 14, 2020 12:48 IST
'How did you feel about captaining Team India?' BCCI asked questions on Suresh Raina on Twitter- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES 'How did you feel about captaining Team India?' BCCI asked questions on Suresh Raina on Twitter

कोरोनावायरस के कहर की वजह से भारतीय क्रिकेटर घर पर रहने पर मजबूर हैं। इस महामारी की वजह से आईपीएल 2020 भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपना अधिकतर समय व्यतीत कर रहे हैं। कुछ खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ियों या आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे हैं, तो कुछ खिलाड़ी सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब के सत्र में हिस्सा ले रहे हैं।

इसी कड़ी में भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी ट्विटर पर सवाल-जवाब का एक सत्र आयोजित किया जिसमें उनके फैन्स समेत बीसीसीआई ने भी सवाल पूछे। बीसीसीआई ने रैना से सवाल पूछा 'आपने भारतीय टीम की 12 वनडे और तीन टी20 मैच में अगुवाई की है।आप कैसे कप्तानी की भावना को जाहिर करना चाहेंगे?'

इसके जवाब में रैना ने लिखा 'यह एक बड़ा सम्मान और गर्व का क्षण था।'

इसके अलावा कई फैन्स ने उनकी इंजरी, पसंदीदा खाना और अन्य चीजों पर सवाल किए। आइए देखते हैं रैना ने इन सवालों के कैसे जवाब दिए।

हाल ही में रैना ने आईपीएल में अपने शानदार परफॉर्मेंस के पीछे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का हाथ बताया था। रैना ने कहा था "हमने जब भी खेला है (धोनी और रैना ने) मेरी ताकत यही रही है कि धोनी भाई ने मुझे हमेशा खुलकर खेलने की आजादी दी है और वो मेरी क्षमता के बारे में जानते हैं।"

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल 193 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33 से अधिक की औसत से 5368 रन बनाए हैं। आईपीएल में इतने अच्छे रिकॉर्ड रैना धोनी के सपोर्ट की वजह से ही बना सके हैं।

रैना ने आगे कहा "मेरे पास खेल में जो भी ताकत है और जो भी चीज मेरे लिए सही होती है अगर मैं उसमें कुछ बदलाव करता हूं तो धोनी मुझे धीरे से चेताने आ जाते हैं कि इससे रणनीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा और अंत में वो फैसला मेरे पर छोड़ देते हैं। वह कुछ भी नहीं बदलते लेकिन वह बता देते हैं कि किस चीज का टीम पर क्या प्रभाव पड़ेगा और क्या परिणाम होगा।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement