23 सितंबर, 2018 को एक बार फिर सड़कों पर सन्नाटा होगा, दुकानें बंद होंगी और हर किसी का दिल सिर्फ और सिर्फ भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए धड़क रहा होगा। जी हां, रविवार को एशिया कप 2018 के सुपर 4 राउंड में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस बार दोनों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही है क्योंकि पाकिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया है और टीम का मनोबल बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ भारत को जीत के रथ पर ही सवार है। भारत अब तक टूर्नामेंट की इकलौती टीम है जिसने सारे मैच जीते हैं।
भारतीय टीम का इरादा पाकिस्तान को हराकर फाइनल का टिकट कटाने का होगा। क्योंकि टीम इंडिया सुपर 4 का पहला मैच जीत चुकी है और दूसरे मैच में जीत टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचा सकती है। ऐसे में भारतीय टीम एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश करेगा।
रोहित शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि टीम ने जिस तरह का खेल बांग्लादेश के खिलाफ दिखाया है, ठीक वैसा ही पाकिस्तान के खिलाफ भी दिखाएगी। पाकिस्तान की बात करें तो टीम के दिल में बदले की आग धधक रही होगी। लीग राउंड में पाकिस्तान को भारत ने बुरी तरह हरा दिया था। ऐसे में इस बार पाकिस्तान भारत को कोई मौका नहीं देना चाहेगा। इतना तो तय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस बार बेहद रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। आइए आपको बताते हैं कि इस मैच को आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
एशिया कप 2018 में सुपर 4 राउंड का तीसरा मुकाबला किन देशों के बीच खेला जाएगा?
एशिया कप 2018 सुपर 4 राउंड का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
एशिया कप 2018 में सुपर 4 राउंड का भारत और पाकिस्तान मुकाबला कब खेला जाएगा?
एशिया कप 2018 में सुपर 4 राउंड का भारत और पाकिस्तान मुकाबला 23 सितंबर, 2018 को खेला जाएगा।
एशिया कप 2018 में सुपर 4 राउंड का भारत और पाकिस्तान मुकाबला कहां खेला जाएगा?
एशिया कप 2018 में सुपर 4 राउंड का भारत और पाकिस्तान मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
एशिया कप 2018 में सुपर 4 राउंड का भारत और पाकिस्तान मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
एशिया कप 2018 में सुपर 4 राउंड का भारत और पाकिस्तान मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा।
एशिया कप 2018 में सुपर 4 राउंड में भारत और पाकिस्तान मुकाबला का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
एशिया कप 2018 में सुपर 4 राउंड में भारत और पाकिस्तान मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।
एशिया कप 2018 में सुपर 4 राउंड में भारत और पाकिस्तान मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
एशिया कप 2018 में सुपर 4 राउंड में भारत और पाकिस्तान मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
इसके अलावा लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.indiatvnews.com पर भी लॉग इन कर सकते हैं।