Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019, DC VS SRH : जीत के हीरो बेयरस्टो ने कहा ‘टॉस’ बना असली वजह

IPL 2019, DC VS SRH : जीत के हीरो बेयरस्टो ने कहा ‘टॉस’ बना असली वजह

बेयरस्टो ने मैच के बाद कहा, "हैदराबाद के मुकाबले यहां दिल्ली में पिच से थोड़ी कम बाउंस मिल रही थी। यहां टॉस जीतना हमारे लिए काफी अहम रहा।"

Reported by: IANS
Published : Apr 05, 2019 01:48 pm IST, Updated : Apr 05, 2019 03:08 pm IST
जॉनी बेयरस्टो- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM जॉनी बेयरस्टो,सनराइजर्स हैदराबाद

नई दिल्ली| दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में मात देने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा है कि इस पिच पर टॉस जीतना टीम के लिए काफी अहम रहा।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर गुरुवार को फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हरा दिया।

बेयरस्टो ने मैच के बाद कहा, "हैदराबाद के मुकाबले यहां दिल्ली में पिच से थोड़ी कम बाउंस मिल रही थी। यहां टॉस जीतना हमारे लिए काफी अहम रहा।" बेयरस्टो ने मैच में 28 गेंद पर 48 रन की अहम पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

बेयरस्टो ने कहा, "जब हमारे गेंदबाज मैदान में गेंद डाल रहे थे तब वो बता रहे थे कि बाउंड्री छोटी हैं और पिच के किस हिस्से पर गेंद टर्न ले रही है, लेकिन गेंदबाजी के दौरान दोनों टीमों के गेंदबाज एक दूसरे से काफी अलग थे। हमारे लड़के थोड़े छोटे हैं। वहीं, दिल्ली के गेंदबाज काफी ऊंचे हैं। ऐसे में आप केवल परिस्थिति के मुताबिक ही अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हो।"

इंग्लैड के इस बल्लेबाज ने कहा, "जिस तरह से हमें टूनार्मेंट में शुरुआत मिली है उससे मैं काफी खुश हूं। हम लगातार तीन मैच जीतने में कामयाब रहे हैं। आगे भी हमें इसी तरह का क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हमारे पास काफी अच्छी टीम है।"

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement