Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

मिस्बाह उल हक की जगह मोहम्मद वसीम बने पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता

मिस्बाह की चेयरमैनशिप में वसीम चयनसमिति का हिस्सा थे। चेयरमैन के तौर पर वह पहली बार दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों और तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का चयन करेंगे।

IANS Edited by: IANS
Published on: December 20, 2020 17:33 IST
Mohammad Wasim, PCB chief selector, Mohammad Wasim PCB selector- India TV Hindi
Image Source : TWITTER  PCB

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद वसीम को राष्ट्रीय चयन समिति का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह मिस्बाह उल हक से यह जिम्मेदारी लेंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वसीम 2023 विश्व कप तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे। ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद इस नियुक्ति को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसन मनी से अनुमति मिल गई है।

मिस्बाह की चेयरमैनशिप में वसीम चयनसमिति का हिस्सा थे। चेयरमैन के तौर पर वह पहली बार दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों और तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का चयन करेंगे।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को मिली हार के बावजूद कप्तान विराट कोहली की टेस्ट रैंकिंग में हुआ सुधार

चयनसमिति में वसीम का पुराना स्थान कौन लेगा इसकी अभी जानकारी नहीं दी गई है। वसीम नॉर्दर क्रिकेट संघ के मुख्य कोच भी थे।

वसीम ने पाकिस्तान के लिए 1996 से 2000 तक के बीच 18 टेस्ट, 25 वनडे खेले हैं।

वसीम ने कहा, "मैं भाग्यशाली रहा कि मैं महान खिलाड़ियों के साथ खेला। उनके साथ खेलते हुए मैं जितना सीखा उसे मैं इस चुनौतीपूर्ण रोल में लागू करूंगा, इस बात का मुझे भरोसा है। हमारा 2021 काफी व्यस्त है। पाकिस्तान में हमारे पास काफी प्रतिभा है इसलिए जरूरी है कि उन्हें मौका दिया जाए।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement