Sunday, May 05, 2024
Advertisement

MS धोनी की देशवासियों से खास अपील, सीएसके ने भी थाला के इस विचार को बताया शानदार

धोनी ने अपनी इस अपील में लोगों को वृक्षारोपण (पेड़ लागने) और जंगल बचाने के लिए संदेश दिया है। 

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: June 26, 2021 13:09 IST
Cricket, News, Chennai Super Kings, MS Dhoni, IPL 2021- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@CHENNAIIPL MS DHONI

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर देशवासियों से एक खास अपील की है। धोनी ने अपनी इस अपील में लोगों को वृक्षारोपण (पेड़ लागने) और जंगल बचाने के लिए संदेश दिया है। इस दौरान धोनी लाल रंग की टी- शर्ट पहने हुए एक अलग लुक में नजर आ रहे हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर धोनी की इस तस्वीर को पोस्ट किया है। इस तस्वीर में लकड़ी का एक प्लैंक रखा है जिस पर लिखा है, ''पेड़ लगाए वन बचाएं।''

यह भी पढ़ें- WTC फाइनल को लेकर टिम पेन ने की थी भविष्यवाणी और अब मांगनी पड़ी है उन्हें माफी !

इसके साथ ही सीएसके ने भी एक शानदार कैप्शन लिखा कि, ''सही विचार रोप रहे हैं थाला।''

दरअसल धोनी की यह तस्वीर हिमाचल प्रदेश की है, जहां वह परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए हुए थे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान शिमला वेकेशन के दौरान "व्हिस्परिंग पाइन्स" नाम की एक भव्य विला में रुके थे जो दिखने में काफी आलिशान है।

आपको बता दें कि धोनी पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था लेकिन उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का फैसला किया। धोनी आईपीएल के 14वें सीजन में सीएसके की अगुआई की भी थी।

यह भी पढ़ें- शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार में हुई जबरदस्त भिड़ंत ! BCCI ने शेयर की तस्वीर

हालांकि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित करना पड़ा लेकिन बीसीसीआई एक बार फिर से इस टूर्नामेंट के बांकी बचे हुए मैचों का सितंबर में आयोजित करेगा। वहीं आईपीएल के बांकी सीजन के मैचों को यूएई में खेला जाएगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement