Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दी हिदायत, दिया कोहली को नहीं उकसाने की सलाह

एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दी हिदायत, दिया कोहली को नहीं उकसाने की सलाह

पिछली बार 2018-19 में खेली गई सीरीज में कोहली और टिम पेन के बीच तीखी बहस देखी गई थी। 

Edited by: Bhasha
Published : Dec 14, 2020 01:31 pm IST, Updated : Dec 14, 2020 01:31 pm IST
virat kohli, Tim Paine, Team India, Royal Challengers Bangalore, Ind vs Aus, Aus vs Ind, Aaron Finch- India TV Hindi
Image Source : AP India vs Australia 

ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवरों के कप्तान एरोन फिंच का कहना है कि पहले टेस्ट में विराट कोहली का सामना करते हुए मेजबान खिलाड़ियों को ‘सही संतुलन’ बनाना होगा क्योंकि ज्यादा उकसाने पर भारतीय कप्तान विरोधी टीम के लिये ‘बेरहम’ साबित हो सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। दोनों टीमों के बीच वाकयुद्ध, छींटाकशी और विवाद चलते रहते हैं। 

पिछली बार 2018-19 में खेली गई सीरीज में कोहली और टिम पेन के बीच तीखी बहस देखी गई थी। फिंच ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा ,‘‘ कई बार मौके आयेंगे जब तनाव पैदा होगा। इसमें संतुलन बनाने की जरूरत है। कोहली को उकसाने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसा करने पर वह विरोधी टीमों के लिये बेरहम साबित हो सकता है।’’ 

यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर को है भरोसा, कोहली के गैरमौजूदगी में दबाव में नहीं आएंगे अजिंक्य रहाणे

पहला टेस्ट 17 दिसंबर को एडीलेड में शुरू होगा। इसके बाद कोहली अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आयेंगे। फिंच ने कहा कि भारतीय कप्तान अब पहले से काफी शांतचित्त हो गए हैं। 

उन्होंने कहा ,‘‘ अब वह काफी बदल गया है। मैदान पर काफी शांत रहता है और खेल के प्रवाह को समझता है।’’ इंडियन प्रीमियर लीग में कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेल चुके फिंच ने कहा ,‘‘ मैं सबसे ज्यादा हैरान इस बात से था कि वह खुद कितनी तैयारी करता है। लेकिन वह अपनी टीम से ज्यादा विरोधी पर फोकस कभी नहीं करता। आईपीएल में भी वह अंतिम एकादश पर पूरा भरोसा रखता था।’’ 

यह भी पढ़ें- नाथन लियोन ने किया दावा, साल 2018 से बेहतर स्थिति में है ऑस्ट्रेलियाई टीम

मैदान पर कई बार कोहली से भिड़ चुके फिंच ने कहा कि उनका यह रूप देखना अच्छा लगा। उन्होंने कहा ,‘‘ हमने कई बेहतरीन सीरीज खेली जिसमें एक खिलाड़ी के तौर पर वह अलग ही स्तर पर था और काफी आक्रामक भी। इस तरह उसे शांतचित्त देखकर बहुत अच्छा लगा।’’ 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement