टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है और आईसीसी की तरफ से इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। अब आगामी टूर्नामेंट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ गई है, जब बिग बैश लीग में खेलते समय टिम डेविड चोटिल हो गए। उन्हें पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ होबार्ट हरिकेंस की चार विकेट की जीत के दौरान विकेटों के बीच दौड़ते समय हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई। उनकी चोट कितनी गंभीर है। इसका पता स्कैन के बाद ही चल पाएगा।
टिम डेविड हुए थे रिटायर्ड हर्ट
टिम डेविड जब मुश्किल में नजर आए, तो मेडिकल स्टाफ की सलाह पर वह रिटायर्ड हर्ट हो गए, तब उन्होंने 28 गेंदों में 42 रन बनाए थे। इससे पहले उन्हें आईपीएल में भी हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। तब इसी वजह से वह आरसीबी के लिए प्लेऑफ में नहीं खेल पाए थे। क्रिकेट से कुछ महीने दूर रहने के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया।
टिम डेविड चोट से बजी ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि कितनी जल्दी टिम डेविड ठीक हो पाते हैं। क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है, जो 8 मार्च तक चलेगा। डेविड ने कहा कि दो रन लेने के लिए वापस आते समय मुझे थोड़ी सी चोट महसूस हुई। उनकी चोट और ना बढ़ जाए। इसी वजह से वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। लेकिन उनकी चोट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी जरूर बजा दी है।
T20I क्रिकेट में बना चुके 1500 से ज्यादा रन
टिम डेविड ने साल 2019 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और उसके बाद से ही वह इस फॉर्मेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं। उन्होंने अभी तक 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 1596 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा वह पांच विकेट भी ले चुके हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कमाल का खेल दिखाया था और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी जीता था।
यह भी पढ़ें:
क्या विराट कोहली विजय हजारे टूर्नामेंट में खेलेंगे एक और मैच, ODI सीरीज से पहले बन रही संभावना
सीरीज जीतते ही गदगद हुईं कप्तान हरमनप्रीत कौर, इन 2 प्लेयर्स की तारीफों के बांधे पुल