Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बजी खतरे की घंटी, स्टार खिलाड़ी हो गया चोटिल

T20 World Cup 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बजी खतरे की घंटी, स्टार खिलाड़ी हो गया चोटिल

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की परेशानी बढ़ गई है, जब स्टार खिलाड़ी टिम डेविड चोटिल हो गए हैं। अभी यह नहीं पता लग पाया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप तक खेलने के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 27, 2025 10:07 am IST, Updated : Dec 27, 2025 10:10 am IST
tim david- India TV Hindi
Image Source : AP टिम डेविड

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है और आईसीसी की तरफ से इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। अब आगामी टूर्नामेंट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ गई है, जब बिग बैश लीग में खेलते समय टिम डेविड चोटिल हो गए। उन्हें पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ होबार्ट हरिकेंस की चार विकेट की जीत के दौरान विकेटों के बीच दौड़ते समय हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई। उनकी चोट कितनी गंभीर है। इसका पता स्कैन के बाद ही चल पाएगा।

टिम डेविड हुए थे रिटायर्ड हर्ट

टिम डेविड जब मुश्किल में नजर आए, तो मेडिकल स्टाफ की सलाह पर वह रिटायर्ड हर्ट हो गए, तब उन्होंने 28 गेंदों में 42 रन बनाए थे। इससे पहले उन्हें आईपीएल में भी हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। तब इसी वजह से वह आरसीबी के लिए प्लेऑफ में नहीं खेल पाए थे। क्रिकेट से कुछ महीने दूर रहने के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20  सीरीज में हिस्सा लिया।

टिम डेविड चोट से बजी ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि कितनी जल्दी टिम डेविड ठीक हो पाते हैं। क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है, जो 8 मार्च तक चलेगा। डेविड ने कहा कि दो रन लेने के लिए वापस आते समय मुझे थोड़ी सी चोट महसूस हुई। उनकी चोट और ना बढ़ जाए। इसी वजह से वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। लेकिन उनकी चोट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी जरूर बजा दी है।

T20I क्रिकेट में बना चुके 1500 से ज्यादा रन

टिम डेविड ने साल 2019 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और उसके बाद से ही वह इस फॉर्मेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं। उन्होंने अभी तक 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 1596 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा वह पांच विकेट भी ले चुके हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कमाल का खेल दिखाया था और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी जीता था।

यह भी पढ़ें:

क्या विराट कोहली विजय हजारे टूर्नामेंट में खेलेंगे एक और मैच, ODI सीरीज से पहले बन रही संभावना

सीरीज जीतते ही गदगद हुईं कप्तान हरमनप्रीत कौर, इन 2 प्लेयर्स की तारीफों के बांधे पुल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement