Thursday, May 02, 2024
Advertisement

न्यूजीलैंड क्रिकेट को पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांंग्लादेश और विंडीज की मेजबानी का भरोसा

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) को इस साल के अंत में अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी का भरोसा है। उसे साथ ही भरोसा है कि जिस तरह इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के साथ सीरीज में बायो सिक्योर बबल बनाया है उसी तरह वो भी इसे बना सीरीज का आयोजन कर सकती है।

IANS Reported by: IANS
Updated on: August 11, 2020 13:41 IST
न्यूजीलैंड क्रिकेट को...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES न्यूजीलैंड क्रिकेट को इस साल 37 दिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी का भरोसा

ऑकलैंड| न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) को इस साल के अंत में अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी का भरोसा है। उसे साथ ही भरोसा है कि जिस तरह इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के साथ सीरीज में बायो सिक्योर बबल बनाया है उसी तरह वो भी इसे बना सीरीज का आयोजन कर सकती है।

न्यूजीलैंड ने हाल ही में कोविड-19 को लेकर कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के बिना 100 दिन पूरे किए हैं और अब वह कोविड-19 के कारण रुके पड़े क्रिकेट की दोबारा वापसी कराने की तैयारी में है। जो एफटीपी तय किया गया था उसके मुताबिक, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को इस साल न्यूजीलैंड का दौरा करना था।

एनजेडसी के अध्यक्ष डेविड व्हाइट को उम्मीद है कि आने वाले समय में टीमें सीरीज के लिए उनके देश में आएंगी जिसका कार्यक्रम अगले कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने व्हाइट के हवाले से लिखा, "हम शानदार प्रगति कर रहे हैं। मैं वेस्टइंडीज से फोन पर बात कर रहा था, उन्होंने पुष्टि कर दी है, पाकिस्तान ने पुष्टि कर दी है। आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश ने भी कर दी है. इसलिए 37 दिन की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट तय है।"

उन्होंने कहा, "हम एक या दो सप्ताह रूकेंगे और सराकरी एजेंसियों के साथ मिलकर आइसोलेशन को लेकर बात करेंगे, लेकिन वो लोग काफी सहायक रहे हैं।" न्यूजीलैंड में 2021 में होने वाला आईसीसी महिला विश्व कप हालांकि कोविड-19 के कारण ही स्थगित कर दिया गया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement