महेंद्र सिंह धोनी चाहे दुनिया के किसी भी कोने में क्रिकेट खेल रहे हों, उनकी पत्नी साक्षी अक्सर उन्हें स्टेडियम से चीयर करने के लिए मौजूद रहती हैं। आईपीएल-8 में चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां-जहां मैच खेले, वहां-वहां साक्षी भी धोनी और उनकी टीम की हौसला अफ़ज़ाई के लिए पहुंची। लेकिन इस बार साक्षी ने तो प्यार की हद ही पार कर ली। आईपीएल 2015 के फाइनल में साक्षी सुर्खियों में तब आईं जब उनकी गर्दन पर प्रेम की अनूठी छाप दिखी। साक्षी ने दुनियावालों से धोनी के प्रति अपना प्यार ज़ाहिर करने के लिए अपनी गर्दन पर धोनी का निकनेम यानी ‘माहि’ नाम का टैटू अंकित करवाया। देखिए साक्षी का माहि से ये टैटू प्रेम:
आईपीएल-8 के फाइनल मैच के दौरान साक्षी का ये टैटू जगजाहिर हुआ। टैटू में धोनी के प्यार का नाम यानी 'माहि' अंकित है।
धोनी-साक्षी के टैटू प्रेम की तस्वीरें और दोनों की लवस्टोरी जानने के लिए देखिए अगली स्लाइड्स....