Sunday, April 28, 2024
Advertisement

इंजमाम की नजर में ये तीन शख्स हैं ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के पीछे की वजह

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक का मानना है कि कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 22, 2021 17:14 IST
इंजमाम की नजर में ये...- India TV Hindi
Image Source : GETTY इंजमाम की नजर में ये तीन शख्स हैं ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के पीछे की वजह

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक का मानना है कि कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई है। भारतीय टीम ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराते हुए न केवल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा बल्कि एक नया इतिहास भी रच दिया।

इंजमाम ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के प्रमुख द्रविड़ की भूमिका के बारे में कहा, “ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराना कठिन है और मैंने अपने जीवन में कभी किसी युवा टीम को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतते नहीं देखा। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की जीत के पीछे मुझे कुछ कारण नजर आते हैं। मुझे पता चला कि ऋषभ पंत और सुंदर ने 2016 अंडर 19 विश्व कप खेला है। और फिर शुभमन गिल और पृथ्वी] शॉ ने 2018 अंडर -19 विश्व कप खेला। साथ ही मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, हनुमा विहारी और (मयंक) अग्रवाल ने भारत-ए के लिए काफी क्रिकेट खेली है। इसलिए, मुझे लगता है कि इन सभी खिलाड़ियों ने राहुल द्रविड़ के माध्यम से अपना बेस मजबूत किया है। द्रविड़ को ’द वॉल’ कहा जाता था क्योंकि वह किसी भी स्थिति में खेल सकते थे और मानसिक रूप से मजबूत थे। इसलिए, द्रविड़ के कारण गेंदबाजों की मानसिक दृढ़ता में सुधार हुआ।"

36 पर ढेर होने के बाद कोहली ने आधी रात मीटिंग कर बनाया था जीत का प्लान, अब हुआ खुलासा

इंजमाम ने कहा, "एक अन्य कारक जिसके बारे में कोई भी बात नहीं कर रहा है वह है रवि शास्त्री ... वह अनुभव और खेल भावना जो उन्होंने खिलाड़ियों को लाभान्वित किया है ... वह एक बड़े क्रिकेटर थे और उन्हें कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को निराश नहीं किया और उन्हें उठाने में अहम भूमिका निभाई।"

इंजमाम ने खिलाड़ियों में आक्रामकता की भावना जगाने के लिए कोहली की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "भारतीय टीम में हमेशा महान खिलाड़ी थे, खासकर बल्लेबाजी में, लेकिन उनमें थोड़ी आक्रामकता की कमी थी। मुझे लगता है कि जब से विराट कप्तान बने हैं और उनके पास एक आक्रामक व्यक्तित्व है। इसलिए, मुझे लगता है कि वह टीम में आक्रामकता को लेकर आए हैं।"

BBL - हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से इस खिलाड़ी ने पकड़ा अद्भुत कैच, देखें Video

 

 

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement