Tuesday, November 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 100 बॉल के फॉर्मेट पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा, कहा- कभी नहीं खेलूंगा ये लीग

100 बॉल के फॉर्मेट पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा, कहा- कभी नहीं खेलूंगा ये लीग

इंग्लैंड में 100 बॉल की क्रिकेट लीग खेली जाने की तैयारी की जा रही है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: August 29, 2018 12:23 IST
Joe Root and Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Joe Root and Virat Kohli

दुनियाभर में टी20 लीग का बोलबाला देखने को मिल रहा है। आईपीएल, बिग बैश लीग, कैरीबियन प्रीमियर लीग जैसी टी20 लीग ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है और फैंस जमकर इनका लुत्फ उठाते हैं। वहीं क्रिकेट का जनक इंग्लैंड भी अपनी नई लीग लाने की तैयारी कर चुका है। लेकिन इंग्लैंड की ये लीग 20 ओवरों की नहीं बल्कि 100 गेंदों की होगी। इंग्लैंड ने जब से 100 गेंद की लीग की बात की है तब से ही ये चर्चाओं का विषय बनी हुई है और आलोचकों के निशाने पर भी है। विशेषज्ञों का मानना है कि क्रिकेट के अभी ही 3 फॉर्मेट (टी10 को मिलाकर 4) हैं और ऐसे में एक और फॉर्मेट लाने का क्या मतलब है। इन्हीं आलोचकों में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया है और कोहली भी इस 100 बॉल की लीग से खासा नाराज दिखे। कोहली ने तो यहां तक भी कह दिया कि वो कभी इस लीग का हिस्सा नहीं बनेंगे।

विस्डन क्रिकेट को दिए इंटरव्यू में कोहली ने कहा, 'निश्चित तौर पर जो भी लोग इस लीग के पीछे हैं वो इसे काफी अच्छा मान रहे हैं और उनके लिए ये काफी अच्छा है। लेकिन मैं एक और फॉर्मेट के बारे में नहीं सोच सकता। ईमानदारी से कहूं तो मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं निराश हूं लेकिन मैं ये जरूर कहूंगा कि आज के दौर में काफी क्रिकेट खेली जा रही है और ऐसे में खिलाड़ियों की मांग बढ़ती जा रही है। मेरा मानना है कि क्रिकेट के खेल में कमर्शियलाइजेशन बढ़ता जा रहा है।' 

कोहली ने आगे कहा, 'मैं इस लीग का हिस्सा नहीं बनना चाहूंगा। मैं उन खिलाड़ियों में नहीं रहूंगा जो वर्ल्ड इलेवन का हिस्सा बनकर इस लीग को लॉन्च करने यहां आएंगे। मुझे आईपीएल में खेलना पसंद है। मुझे बिग बैश लीग देखना अच्छा लगता है क्योंकि इन लीग का कुछ मकसद है। इन लीग में टीमें अपना बेस्ट देती हैं और दमदार क्रिकेट देखने को मिलती है। एक क्रिकेटर के तौर पर आपको यही चाहिए होता है। मैं हर लीग के तैयार हूं लेकिन मैं एक्सपेरिमेंट के लिए तैयार नहीं हूं।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement