Saturday, March 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एलेक्स कैरी ने रच दिया नया इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

एलेक्स कैरी ने रच दिया नया इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है, जिसमें उन्होंने श्रीलंका की पहली पारी 257 रनों पर समेटने के साथ अपनी पहली पारी में 414 रन बनाए और 157 रनों की अहम बढ़त भी हासिल की। कंगारू टीम के विकेटकीपर एलेक्स कैरी के बल्ले से 156 रनों की बेहतरीन पारी भी देखने को मिली।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 08, 2025 13:28 IST, Updated : Feb 08, 2025 13:28 IST
Alex Carey
Image Source : GETTY एलेक्स कैरी

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गॉल के स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें कंगारू टीम की पकड़ काफी मजबूत हो गई है। श्रीलंका की टीम इस मुकाबले में अपनी पहली पारी में 257 रन बनाकर सिमट गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 414 रन बनाने में कामयाब रही जिसके दम पर उसने 157 रनों की बढ़त भी हासिल की। दूसरे दिन के खेल में जहां स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली तो वहीं तीसरे दिन कैरी के बल्ले से एक और बड़ा कारनामा देखने को मिला और वह 156 रनों की पारी खेलने के साथ एक नया इतिहास भी रचने में कामयाब हुए।

एलेक्स कैरी ऐसा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज

गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल में एलेक्स कैरी ने अपनी पारी को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया जिसमें उन्होंने जल्द ही 150 रनों का आंकड़ा भी पार किया। कैरी इसी के साथ अब पहले ऐसे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं जो एशिया में 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए हैं। इससे पहले एशिया में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सर्वाधिक रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम पर था जिन्होंने साल 2004 में श्रीलंका के ही खिलाड़ी कैंडी के मैदान पर खेले गए मुकाबले में 144 रन बनाए थे। एलेक्स कैरी की ये एशिया में पहली शतकीय पारी भी है। अपनी इस पारी के दौरान कैरी को शुरुआत में स्पिन के लिए मददगार पिच पर थोड़ा संघर्ष करते हुए भी देखा गया लेकिन बाद में उन्होंने अपनी पारी को काफी खूबसूरती से आगे बढ़ाया। कैरी ने कुल 188 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 156 रनों की पारी खेली।

कप्तान स्मिथ का दिया कैरी ने बखूबी साथ

ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी के दौरान 91 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से इस टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ को एलेक्स कैरी का साथ मिला जिसमें दोनों ने चौथे विकेट के लिए 259 रनों की बेहतरीन साझेदारी करने के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की पकड़ मुकाबले में पूरी तरह से मजबूत कर दी। स्टीव स्मिथ के बल्ले से भी 254 गेंदों में 131 रनों की पारी देखने को मिली, जिसमें वह इस सीरीज में लगातार दूसरी शतकीय पारी भी खेलने में कामयाब रहे। श्रीलंका की तरफ से पहली पारी की गेंदबाजी में स्पिनर प्रभात जयसूर्या का कमाल देखने को मिला जिन्होंने कुल 5 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: कैसे देख सकेंगे दूसरा ODI मैच? जानिए समय से लेकर तारीख और स्क्वाड की पूरी जानकारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकता ये मैच विनर खिलाड़ी, टीम को टूर्नामेंट से पहले लग सकता है बड़ा झटका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement