Thursday, May 16, 2024
Advertisement

Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथे टेस्ट से पहले लगा बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हुआ कोरोना पॉजिटिव

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोरोना की चपेट में आ गये है। हेड की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वो सिडनी में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 31, 2021 10:34 IST
ट्रेविस हेड- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES तीसरे टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते ट्रेविस हेड

Highlights

  • एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम को चौथे टेस्ट से पहले लगा बड़ा झटका
  • टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोरोना की चपेट में आ गये
  • इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

एशेज सीरीज में अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम को चौथे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोरोना की चपेट में आ गये है। हेड की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वो सिडनी में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। सीरीज के दौरान लगातार खिलाड़ियों और स्टाफ के कोविड-19 की चपेट में आने के चलते कंगारू टीम में कवर के तौर पर तीन खिलाड़ियों मिचेल मार्श, निक मेडिसन और जोस इगलिस को टीम में शामिल किया गया है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा, 'नियमित रूप से हो रहे पीसीआर टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हेड में कोरोना के कोई लक्षण नही हैं। विक्टोरियन गवर्मेंट के नियमों के मुताबिक, वे अगले 7 दिन अपनी पार्टनर के साथ मेलबर्न में ही आइसोलेट रहेंगे। वह 5 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाले एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में चयन के लिए वह उपलब्ध नहीं रहेंगे। बयान में आगे कहा गया है कि ट्रेविस हेड के पॉजिटिव मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड, सपोर्ट स्टाफ और उनकी फैमिली मेंबर का भी पीसीआर और आरएटी टेस्ट किया गया। दोनों ही टीमें अलग-अलग ट्रैवल करेगी।

वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने बताया, 'हम  नियमित रूप से खिलाड़ियों, स्टाफ मेंबर्स और उनकी फैमिली मेंबर्स का पीसीआर टेस्ट कर रहे हैं। बदकिस्मती से आज ट्रेविस हेड पॉजिटिव निकले। बता दें कि ट्रेविस हेड से पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके  कारण उन्हें एडिलेड टेस्ट से बाहर होना पड़ा था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement