Sunday, May 05, 2024
Advertisement

एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने किया अपने स्क्वाड का ऐलान, छह साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका

एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान ने अपने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। उन्हें एशिया कप में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Published on: August 27, 2023 18:06 IST
Afghanistan Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : PTI अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

एशिया कप 2023 का आयोजन इस साल पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा। एशिया कप के लिए अब अफगानिस्तान की टीम ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। अब सिर्फ श्रीलंका की टीम का नाम सामने आना बाकी है। अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और नेपाल में अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था।

इस खिलाड़ी को 6 साल बाद मिला मौका

ऑलराउंडर करीम जनत रविवार को छह साल के अंतराल के बाद अफगानिस्तान की वनडे टीम में लौट आए और सेलेक्टरों ने आगामी एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम में अनुभवी बाएं हाथ के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान को भी शामिल किया। बाएं हाथ के मजबूत बल्लेबाज और पारी की शुरुआत करने के लिए जाने जाने वाले हशमतुल्लाह शाहिदी 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेले जाने वाले एशिया कप में अपनी टीम का नेतृत्व करेंगे।

इंजरी के कारण बाहर हुआ ये खिलाड़ी

मोहम्मद सलीम सफी और अब्दुल रहमान, दो तेज गेंदबाज, जो पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की हालिया घरेलू वनडे सीरीज का हिस्सा थे, ने टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है, लेकिन फरीद अहमद और वफदर मोमंद को बाहर कर दिया गया है। सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को साइड स्ट्रेन के कारण टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम से बाहर कर दिया गया है। गुलबदीन नैब और जनत को बैकअप ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर शराफुद्दीन अशरफ को भी रिजर्व स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है।

जादरान, जो घुटने की चोट के कारण हाल ही में समाप्त हुई पाकिस्तान सीरीज से चूक गए थे, को टीम में शामिल किया गया है और उम्मीद है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वह चोट से उबर जाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में उनकी जगह लेने वाले शाहिदुल्लाह कमाल को एशिया कप टीम से बाहर कर दिया गया है। 

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाहजादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नैब, राशिद खान, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फजल हक फारूकी।

यह भी पढ़ें

इस दिन होगी वनडे वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी, जानें नरेंद्र मोदी स्टेडियम का पूरा शेड्यूल

शुभमन गिल या ईशान किशन, एशिया कप 2023 में कौन होगा कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement