Monday, April 29, 2024
Advertisement

टी20 डेब्यू के दौरान नर्वस थे आवेश खान, कहा- रोहित भाई और राहुल सर ने किया सहज

तेज गेंदबाज आवेश खान ने स्वीकार किया कि जब उन्हें पता चला की वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वह पदार्पण करने जा रहे हैं तो वह थोड़ा नर्वस थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सहज बनाये रखा।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: February 21, 2022 12:28 IST
Avesh Khan poses after receiving the T20I cap- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ BCCI Avesh Khan poses after receiving the T20I cap

Highlights

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 डेब्यू के दौरान नर्वस थे तेज गेंदबाज आवेश खान
  • कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने सहज बनाये रखा: आवेश खान
  • मैं लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा बने रहना चाहता हूं: आवेश खान

तेज गेंदबाज आवेश खान ने स्वीकार किया कि जब उन्हें पता चला की वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वह पदार्पण करने जा रहे हैं तो वह थोड़ा नर्वस थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सहज बनाये रखा।आवेश ने बीसीसीआई टीवी पर प्रसारित किये गये वीडियो में अपने साथी वेंकटेश अय्यर से कहा, ‘‘थोड़ी घबराहट होना तय है। जब मुझे पता चला कि मैं डेब्यू करने जा रहा हूं तो मैं थोड़ा नर्वस था क्योंकि जिस चीज के लिये मैंने इतनी कड़ी मेहनत की थी वह मुझे मिलने जा रही थी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘रोहित भाई (रोहित शर्मा) ने मेरा समर्थन किया। राहुल सर (द्रविड़) ने मुझसे अपने डेब्यू मैच का पूरा लुत्फ उठाने के लिये कहा। यह दिन दोबारा नहीं आने वाला था और इसलिए मैंने इसका पूरा आनंद लिया।’’ 

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने साहा की टिप्पणी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- विकेटकीपर बल्लेबाज की बात से नहीं हूं आहत

अपना पहला लक्ष्य हासिल करने के बाद यह 25 वर्षीय तेज गेंदबाज अब लंबे समय तक भारत की तरफ से खेलना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा अहसास है। प्रत्येक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह भारत की तरफ से खेले और मेरा सपना आज (रविवार) पूरा हो गया। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने उस क्षण का आनंद लिया और हमने मैच भी जीता।’’ आवेश ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा बने रहना चाहता हूं।’’ बता दें कि आवेश हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू पर प्रभावित नहीं कर पाये और उन्होंने चार ओवर में 42 रन दे दिये। भारत ने यह मैच 17 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement