Axar Patel: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में बारिश बार-बार खलल डाल रही है। बारिश आने तक टीम इंडिया ने 16.4 ओवर्स में 52 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और क्रीज पर टिक कर बैटिंग नहीं कर पाए हैं। वहीं मैच में अक्षर पटेल एक शॉर्ट रन भागे हैं। इसी वजह से टीम इंडिया को एक रन का नुकसान झेलना पड़ा है।
एक शॉर्ट रन भागे अक्षर पटेल
भारत के खिलाफ पारी का 11वां ओवर मिचेल स्टार्क ने किया। इस ओवर की पहली गेंद अक्षर पटेल ने खेली और उन्होंने इस पर जोरदार ड्राइव लगाई। इसके बाद वह तेजी के साथ रन लेने के लिए दौड़ पड़े। क्रीज के दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर थे और उन्होंने भी उनका भरपूर साथ निभाया। गेंद बाउंड्री तक नहीं पहुंची, लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने दौड़कर तीन रन पूरे कर लिए। लेकिन बाद में पता चला कि अक्षर ने जल्दी करने की वजह से एक शॉर्ट रन ले लिया है और वह बल्ले को लाइन के पार नहीं रख पाए। इसी वजह से जो तीन रन उन्होंने दौड़कर भागे वह दो रन ही रह गए। ऐसे में उनकी गलती के कारण भारत को एक रन गंवाना पड़ा।
भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप
मैच में भारतीय टीम के लिए अभी तक कोई भी बल्लेबाज अच्छी बैटिंग नहीं कर पाया है और सभी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। भारत की शुरुआत ही खराब रही, जब लंबे समय बाद वापसी करने वाले रोहित शर्मा 14 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने एक चौका जरूर लगाया, लेकिन वह लय में नजर नहीं आए। उनके बाद बैटिंग करने के लिए विराट कोहली आए और वह तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से 10 रन निकले। सभी को श्रेयस अय्यर से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह उम्मीदों पर बिल्कुल खरे नहीं उतरे और 11 रन बनाकर आउट हो गए। अभी क्रीज पर अक्षर पटेल 14 रन और केएल राहुल 3 रन बनाकर मौजूद हैं। बारिश की वजह से खेल रुका हुआ है और टीम इंडिया ने 16.4 ओवर्स में 52 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें:
2 टीमें ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री, 2 स्थान खाली; भारतीय टीम को ऐसे मिल सकता है टिकट