महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 9वां मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 107 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेथ मूनी ने शानदार शतक लगाया। वह इस मुकाबले में 114 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हुई। इस शतकीय पारी के साथ ही बेथ मूनी ने इतिहास रच दिया है। महिला क्रिकेट में वह ऑस्ट्रेलिया की पहली ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल, वनडे, टेस्ट और वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाया हो।
अब तक तीन खिलाड़ियों ने किया है ऐसा कारनामा
महिला क्रिकेट में इससे पहले टी-20 इंटरनेशनल, वनडे, टेस्ट और वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने का कारनाम तीन खिलाड़ियों ने किया था। अब उस लिस्ट में चौथे खिलाड़ी के तौर पर बेथ मूनी का नाम जुड़ गया है। उनसे पहले ये कारनामा हीथर नाईट (इंग्लैंड) , टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड) और स्मृति मंधाना (भारत) ने किया था। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने टी-20 इंटरनेशनल, वनडे, टेस्ट और वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाया था।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में बेथ मूनी का रिकॉर्ड रहा है शानदार
बेथ मूनी की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 9 पारियों में 77.6 के औसत से 388 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 103.46 का रहा है। इस दौरान वह दो अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी खेलने में कामयाब रही हैं। आपको बता दें कि पिछले छह वनडे पारियों में यह बेथ मूनी के लिए चौथा फिफ्टी प्लस स्कोर है।
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इस मैच में किया अच्छा प्रदर्शन
इस मैच की बात करें तो वहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। शुरुआत में उनका ये फैसला सही साबित होता हुआ नजर आया। इस मैच में एक वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आठ विकेट 115 रन पर गंवा दिए थे। यहां से ऐसा लग रहा था कि टीम 150 रन भी नहीं बना पाएगी। लेकिन दूसरे छोर पर मौजूद मूनी ने मोर्चा संभाला और अलाना किंग के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।
मूनी और एलाना किंग ने स्कोर को पहुंचाया 200 के पार
मूनी और किंग मिलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। इस दौरान मूनी ने शतक और किंग ने अपना अर्धशतक पूरा किया। किंग ने फातिमा सना के पारी के 50वें ओवर में लगातार दो छक्के और मूनी ने दो चौके मारकर नौंवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी की। मूनी इस ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट हुईं। इन दोनों खिलाड़ियों की अच्छी पारी के बदौलत टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
ये भी पढ़ें
संजू सैमसन ने अब बयां किया अपना दर्द, कहा - 10 साल में खेले अब तक सिर्फ 40 इंटरनेशनल मैच
IND vs PAK: नवंबर में फिर होगी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत? एक ही ग्रुप में रखा गया