Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दिल्ली के स्क्वाड की हुई घोषणा, आयुष बडोनी बने कप्तान; इस धाकड़ खिलाड़ी की अचानक हुई वापसी

दिल्ली के स्क्वाड की हुई घोषणा, आयुष बडोनी बने कप्तान; इस धाकड़ खिलाड़ी की अचानक हुई वापसी

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए दिल्ली क्रिकेट टीम के स्क्वाड की घोषणा की गई है। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है। वहीं कप्तान आयुष बडोनी को बनाया गया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 10, 2025 01:30 pm IST, Updated : Oct 10, 2025 01:30 pm IST
ayush badoni- India TV Hindi
Image Source : PTI आयुष बडोनी

घरेलू क्रिकेट में 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। अब इसके लिए दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने दिल्ली की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। कप्तानी की जिम्मेदारी आयुष बडोनी को मिली है। वहीं उपकप्तान युवा यश धुल को शामिल किया गया है। दिल्ली की टीम में नितीश राणा की वापसी हुई है। कुछ समय उत्तर प्रदेश की टीम के साथ खेलने के बाद वह दिल्ली की टीम में वापस लौट आए हैं।

दूसरे राउंड में ऋषभ पंत के भी खेलने की उम्मीद

डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने कहा कि सेलेक्टर्स ने 24 खिलाड़ियों को इसलिए चुना है क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे हर मैच में चयन के लिए एक बड़ा पूल हमेशा उपलब्ध रहता है। जब हम दिल्ली में घरेलू मैच खेलेंगे, तो हम इसे घटाकर 15 कर देंगे। नितीश राणा की वापसी पर शर्मा ने कहा कि वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और सेलेक्टर्स उन्हें परखना चाहते थे। अगले मैच में हम ऋषभ पंत के खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। वह दूसरे राउंड में वापसी कर सकते हैं।

नितीश के पास है अनुभव

नितीश राणा के पास काफी अनुभव है, जो दिल्ली की टीम के काम आ सकता है। उन्होंने अभी तक 54 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 2954 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक  और 13 अर्धशतक शामिल रहे हैं। इसके अलावा 78 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 2281 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक जड़े हैं।

चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम से बाहर हैं ऋषभ पंत

इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। इसी वजह से उन्हें एशिया कप 2025 के लिए भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी नहीं चुना गया है। ऐसे में वह अपनी फिटनेस साबित करने के लिए रणजी ट्रॉफी का कम से कम एक मुकाबला खेल सकते हैं।

दिल्ली की टीम का स्क्वाड:

आयुष बडोनी (कप्तान), यश धुल (उप-कप्तान), अर्पित राणा, सनत सांगवान, अनुज रावत (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, रौनक वाघेला, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा, ध्रुव कौशिक, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), नीतीश राणा, हिम्मत सिंह, आयुष दोसेजा, राहुल डागर, रितिक शौकीन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी (विकेटकीपर), वैभव कांडपाल, रोहन राणा, आर्यन राणा (फिटनेस हासिल करने पर)। 

यह भी पढ़ें:

IPL 2026: इस तारीख को हो सकता है आईपीएल का ऑक्शन, रिटेंशन की ये है आखिरी डेट

यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम, केवल एक वनडे खेलकर किया ये काम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement