Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के IPL खेलने को लेकर टेस्ट कप्तान एल्गर ने दिया बड़ा बयान

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर का कहना है कि वह अपने देश के खिलाड़ियों के बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बजाय IPL को चुनने के फैसले से सहज महसूस कर रहे हैं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: March 29, 2022 12:18 IST
डीन एल्गर- India TV Hindi
Image Source : GETTY डीन एल्गर

डरबन। दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर का कहना है कि वह अपने देश के खिलाड़ियों के बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बजाय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को चुनने के फैसले से सहज महसूस कर रहे हैं क्योंकि इन दो में से एक को चुनने के लिये कहे जाने पर उन्हें थोड़ा असहज स्थिति में डाल दिया था। इस महीने की शुरुआत में एल्गर ने अपने साथियों से आईपीएल पर बांग्लादेश के खिलाफ एक श्रृंखला को चुनने का आग्रह किया था और इसे उनकी वफादारी की परीक्षा बताया था। दक्षिण अफ्रीका के जिन खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में चुना जाना था उन्होंने गुरुवार से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली श्रृंखला के बजाय आईपीएल को तरजीह दी। 

एल्गर ने 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' से कहा, ‘‘मैं उन खिलाड़ियों के साथ बैठने में सहज हूं जो यहां नहीं हैं। मैंने उन खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति जानने के लिये उनके साथ वास्तव में कुछ अच्छी, विस्तार से बातचीत की। उन्होंने जो जवाब दिये मैं उनको लेकर सहज हूं।’’ बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को अपने तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और मार्को जेनसेन के अलावा चोट से उबर रहे एनरिक नोर्किया की कमी खलेगी। बल्लेबाज एडेन मार्कराम और रॉसी वान डेर डूसेन भी टेस्ट के लिये उपलब्ध नहीं हैं। 

एल्गर ने कहा, ‘‘मैं जो कह सकता हूं और जो नहीं कर सकता, उसको लेकर मेरी अपनी सीमाएं हैं लेकिन मुझे लगता है कि खुद को (टेस्ट श्रृंखला के लिये) उपलब्ध रखने के लिये कहने पर खिलाड़ियों को थोड़ा असहज स्थिति में डाल दिया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्हें ऐसी स्थिति में डाल दिया गया था जो अपरिहार्य थी, इस बात को ध्यान में रखते हुए कि काफी खिलाड़ियों को पहले कभी आईपीएल का अनुभव नहीं था। मुझे नहीं लगता कि वे इस प्रतियोगिता में अपने भविष्य को लेकर नुकसान पहुंचाना चाहते थे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement