Saturday, May 11, 2024
Advertisement

Emerging Asia Cup: टीम इंडिया की नेपाल पर बड़ी जीत, पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान से ऊपर मेन इन ब्लू

भारतीय टीम ने श्रीलंका में जारी एमर्जिंग एशिया कप 2023 में नेपाल को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। अब 19 जुलाई को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: July 17, 2023 19:38 IST
team india, IND vs PAK, Emerging Asia Cup 2023- India TV Hindi
Image Source : BCCI TWITTER भारतीय क्रिकेट टीम एमर्जिंग एशिया कप 2023 के दूसरे मुकाबले के दौरान

Emerging Asia Cup 2023: श्रीलंका में खेले जा रहे एमर्जिंग एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। सोमवार को कोलंबो में खेले गए मुकाबले में यश ढुल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने नेपाल को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इससे पहले भारत ने यूएई को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया था। अब भारत का अगला मुकाबला 19 जुलाई को हाईवोल्टेज होगा और आमने-सामने होंगे दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पॉइंट्स टेबल में भी पहले स्थान पर जगह बनाते हुए पाकिस्तान को नीचे खिसका दिया है।

इस मुकाबले में पहले खेलते हुए नेपाल की टीम 167 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से निशांत सिंधू ने 4, राजवर्धन हांगरगेकर ने 3 और हर्षित राणा 2 ने दो विकेट अपने नाम किए। इसके बाद बल्लेबाजी में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए साई सुदर्शन ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने 87 रनों का पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। भारत ने 9 विकेट से मुकाबला जीता। अंत में ध्रुव जुरेल ने 12 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया। भारत ने 22.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर

अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप बी में टॉप पर आ गई है। भारत ने दोनों मैच जीतकर चार अंक हासिल किए हैं। वहीं पाकिस्तान भी दो मैचों में जीत के साथ 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। लेकिन भारतीय टीम का नेट रनरेट शानदार है। भारत का नेट रनरेट 3.792 है तो पाकिस्तान का नेट रनरेट 2.875 है। भारत और पाकिस्तान के साथ इस ग्रुप में नेपाल और यूएई भी मौजूद हैं। वहीं इस जीत के साथ भारत ने लगभग अपना सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का कर लिया है।

इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। ग्रुप ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और ओमान की टीमें मौजूद हैं। इस ग्रुप में अफगानिस्तान दोनों मैच जीतकर टॉप पर है। तो वहीं बांग्लादेश और श्रीलंका एक-एक जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए लड़ रही हैं। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 21 जुलाई को खेले जाएंगे। वहीं 23 जुलाई को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:-

एशिया कप में नहीं खेलेगा टीम इंडिया का यह धाकड़ खिलाड़ी! संजू सैमसन की लग सकती है लॉटरी

चेतेश्वर पुजारा की अब नहीं हो पाएगी वापसी! टीम इंडिया के कोच ने दिए बड़े संकेत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement