Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

IPL GT 2022 Players list: देखें गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस की टीम तैयार हो गई है। इस सीजन में भी टीम ने कई ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर आईपीएल में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 15, 2022 9:31 IST
FILE PHOTO OF HARDIK PANDYA- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES FILE PHOTO OF HARDIK PANDYA

इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस की टीम तैयार हो गई है। गुजरात ने ऑक्शन के शुरू होने से पहले तीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट किया था। टीम ने कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और शुभमन गिल को ड्राफ्ट कर लिया था। वहीं, इस सीजन में भी टीम ने कई ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर आईपीएल में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम पहले सीजन में उम्मीदों पर खड़ा होने में सफल हो पाती है या नहीं।

नीलामी के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के दूसरे दिन रविवार को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा जबकि मुंबई इंडियन्स ने जोफ्रा आर्चर पर आठ करोड़ रुपये खर्च किये जो चोटिल होने के कारण इस सत्र में खेल भी नहीं पाएंगे। टीमों ने भारत के वर्तमान खिलाड़ियों पर बड़ी धनराशि खर्च की जबकि विदेशों के फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर अधिक ध्यान दिया। फ्रेंचाइजी ने स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच, सुरेश रैना और इशांत शर्मा जैसे बड़े नामों को कोई तवज्जो नहीं दी।

गुजरात टाइटंस की टीम:

हार्दिक पांड्या -15 करोड़
राशिद खान- 15 करोड़
शुभमन गिल- 8 करोड़ रुपये
मोहम्मद शमी-6.25 करोड़ रुपये
जेसन रॉय-2 करोड़ रुपये)
लॉकी फर्ग्यूसन- 10 करोड़ रुपये
अभिनव सदरंगानी- 2.6 करोड़ रुपये
राहुल तेवतिया -9 करोड़ रुपये
नूर अहमद- 30 लाख रुपये
आर साई किशोर- 3 करोड़ रुपये
डोमिनिक ड्रेक्स- 1.10 करोड़
जयंत यादव- 1.70 करोड़ रुपये
विजय शंकर- 1.40 करोड़ रुपये
दर्शन नालकांडे- 20 लाख रुपये
यश दयाल- 3.2 करोड़ रुपये
अल्जारी जोसेफ- 2.40 करोड़ रुपये
प्रदीप सांगवान- 20 लाख रुपये
डेविड मिलर- 3 करोड़ रुपये
रिद्धिमान साहा- 1.90 करोड़ रुपये
मैथ्यू वेड- 2.40 करोड़ रुपये
गुरकीरत सिंह- 50 लाख रुपये

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement