Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी को भी पसंद आया खुद का यह डीपफेक वीडियो, कहा- देखकर मजा आ गया

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी को भी पसंद आया खुद का यह डीपफेक वीडियो, कहा- देखकर मजा आ गया

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक एनिमेटेड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मोदी पब्लिक के बीच मंच पर डांस कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को रीपोस्ट करते हुए कहा- मजा आ गया।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Niraj Kumar Published : May 06, 2024 10:37 pm IST, Updated : May 07, 2024 09:13 am IST
PM Modi- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डांस वाला एक एनिमेटेड वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शेयर किया है और इस वीडियो को बनाने वाले की क्रिएटिविटी की तारीफ की है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे शेयर करते लिखा कि आप सभी की तरह मुझे भी खुद को डांस करते हुए देखकर मजा आ गया।

पीएम मोदी ने जिस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है उसे @Atheist_Krishna नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। हालांकि यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- यह वीडियो इसलिए पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि  डिक्टेटर' मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं कराएगा। इससे साफ जाहिर कि इस वीडियो को शेयर करनेवाले को इस बात का डर सता रहा होगा कि कहीं इस वीडियो को शेयर करने पर उस पर कोई कार्रवाई न हो जाए।

लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस वीडियो को देखकर इसकी रचनात्मकता की तारीफ की और कहा कि आप लोगों की तरह मुझे भी इस वीडियो को देखकर मजा आ गया। ऐसे समय में जब चुनावी गर्मी चरम पर है ऐसी रचनात्मकता सचमुच आनंददायक है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात अहमदाबाद पहुंच चुके हैं जहां रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को वे मतदान करनेवाले हैं।

 

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement