Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वाशिंगटन सुंदर तो छुपे रुस्तम निकले, चार बड़े विकेट लेकर टीम इंडिया को लॉर्ड्स में पहुंचाया टॉप पर

वाशिंगटन सुंदर तो छुपे रुस्तम निकले, चार बड़े विकेट लेकर टीम इंडिया को लॉर्ड्स में पहुंचाया टॉप पर

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में चार विकेट लेकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jul 13, 2025 09:40 pm IST, Updated : Jul 13, 2025 09:44 pm IST
Washington Sundar- India TV Hindi
Image Source : GETTY वाशिंगटन सुंदर ने की शानदार गेंदबाजी

लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय बॉलर्स ने शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने दूसरी पारी में इंग्लैंड को 192 रन पर ऑलआउट कर दिया, जिसमें सबसे अहम योगदान ऑलराउंडर वाशिगंटन सुंदर का रहा। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में चार बल्लेबाजों को आउट किया। उनकी स्पिन गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए। अगर इस गेंदबाजी को देखने के बाद उन्हें टीम इंडिया का छुपा रुस्तम कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा।

सुंदर ने दूसरी पारी में झटके 4 विकेट

दूसरी पारी में सुंदर ने सबसे पहले जो रूट को अपना शिकार बनाया। वह 96 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उन्होंने जैमी स्मिथ को बोल्ड किया, वह 8 रन बनाकर चलते बने। सुंदर ने अपना तीसरा विकेट इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के रूप में लिया, वह 96 गेंदों में 33 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद उन्होंने शोएब बशीर (2 रन) को बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया। सुंदर की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने ये चारों विकेट बोल्ड करके निकाले। वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में बोल्ड के जरिए चार विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने 12.1 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर 4 अहम विकेट हासिल किए।

इंग्लैंड ने भारत के सामने रखा 193 रनों टारगेट

इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 192 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस पारी में टीम के लिए जो रूट टॉप रन स्कोरर रहे। उन्होंने 40 रन बनाए। उनके अलावा बाकी के अंग्रेज बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। गेंदबाजी की बात करें तो वहां सुंदर के अलावा बुमराह और सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं नितीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप को एक-एक विकेट मिला। अब देखना ये होगा कि भारतीय टीम इस 193 रनों के टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं।

यह भी पढ़ें

बार-बार देखना चाहेंगे आप इस विकेट का VIDEO, आकाश दीप ने उखाड़ फेंका हैरी ब्रूक का मिडिल स्टंप

इंडिया अंडर-19 टीम के प्लेयर्स ने निकाली बैजबॉल की हेकड़ी, 80 चौके-छक्के ठोककर मचाई तबाही

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement