Monday, May 06, 2024
Advertisement

केएल राहुल या ईशान किशन, हाईवोल्टेज मुकाबले में किसे मिलेगा मौका? जानें क्या कहते हैं आंकड़े

केएल राहुल आईपीएल 2023 में इंजर्ड हो गए थे और अब वह पूरी तरह फिट हैं। वहीं ईशान किशन पिछली चार वनडे पारियों में लगातार चार अर्धशतक लगा चुके हैं।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: September 09, 2023 14:01 IST
KL Rahul, Ishan Kishan- India TV Hindi
Image Source : GETTY KL Rahul, Ishan Kishan

भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को एशिया कप 2023 के सुपर 4 के मुकाबले में उतरेगी। उससे पहले टीम के सामने एक बड़ा सिरदर्द बना हुआ है कि, केएल राहुल और ईशान किशन में से किसे अंतिम 11 में चुना जाए। राहुल के फिट होने के बाद यह दुविधा बढ़ गई है। लेकिन टीम मैनेजमेंट और कप्तान को हाईवोल्टेज मैच से पहले दोनों में से किसी एक को चुनने की दुविधा का हल निकालना होगा। भारतीय टीम एशिया कप 2023 में दूसरी बार पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय टीम मैनेजमेंट का ध्यान टीम के लक्ष्यों पर तो लगा हुआ है लेकिन साथ ही वह पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर अपने सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों को उतारना चाहेगा। लेकिन इसके लिए उन्हें राहुल-किशन के चयन की पहेली का जवाब ढूंढने की जरूरत होगी। राहुल और किशन दोनों के आंकड़े पिछले कुछ समय में दमदार रहे हैं और इस दुविधा का यही प्रमुख कारण भी है। आइए नजर डालते हैं दोनों के आंकड़ों पर:-

केएल राहुल के आंकड़े

केएल राहुल 2019 के बाद से भारत के सबसे मजबूत वनडे बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने 2019 में 13 मैचों में 47.67 के औसत से 572 रन बनाए थे। इसके बाद भी उनके अच्छे प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा। साल 2020 में उन्होंने नौ मैचों में 55.38 के औसत से 443 रन, 2021 में तीन मैचों में 88.50 के औसत से 108 रन, 2022 में 10 मैचों में 27.89 के औसत से 251 रन और 2023 में छह मैचों में 56.50 के औसत से 226 रन बनाये हैं। अगर इन आंकड़ों को और बारीकी से देखा जाये तो पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 18 मैचों में 53 के औसत से 742 रन जुटाये हैं जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक भी शामिल हैं। ये आंकड़े काफी मजबूत दिखते हैं और उनकी विकेटकीपिंग भी तरकश में एक अतिरिक्त तीर शामिल करती है। 

KL Rahul ODI Record

Image Source : INDIA TV
KL Rahul ODI Record

ईशान किशन के आंकड़े

ईशान किशन की बात करें तो पिछले 9,10 महीनों में इस खिलाड़ी ने खुद को वनडे क्रिकेट में साबित किया है। बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर 2022 में ओपनिंग करते हुए डबल सेंचुरी। उसके बाद हालिया फॉर्म देखें तो लगातार चार वनडे पारियों में अर्धशतक। पाकिस्तान के खिलाफ प्रेशर गेम में अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकालते हुए 82 रनों की पारी, यह सब दिखाता है कि वह पिछले कुछ समय से एक परिपक्व वनडे प्लेयर बन गए हैं। विकेटकीपिंग उनका भी एक प्लस पॉइंट है। अगर पोजीशन के अनुसार उनके आंकड़ों को देखें तो  ओपनिंग उनका पसंदीदा स्लॉट है। उन्होंने ओपनिंग करते हुए 6 पारियों में 425 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। 210 रन उनका बेस्ट स्कोर है। इसके अलावा नंबर तीन पर उन्होंने दो अर्धशतक समेत 4 पारियों में 163 रन, नंबर 4 पर एक अर्धशतक समेत 6 पारियों में 106 रन और नंबर पांच पर एक पारी में 82 रन बनाए हैं।

Ishan Kishan

Image Source : INDIA TV
Ishan Kishan ODI Record

यह तो आपने देखे इन दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े। दोनों का ही प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में पिछले कुछ समय से शानदार रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और कप्तान के लिए यह फैसला लेना मुश्किल हो जाता है कि अंतिम 11 में किसे चुना जाए। ईशान को यह सोचकर भी नहीं नजरअंदाज किया जा सकता कि एशिया कप 2023 के ग्रुप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने उपयोगी पारी खेली थी। जब विराट, रोहित, गिल और अय्यर सब फ्लॉप हो गए थे तो उन्होंने 82 रन बनाकर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला था। वहीं राहुल का अनुभव भी नहीं नजरअंदाज किया जा सकता है। ऐसे में अगर दोनों के साथ खेलने पर सहमति बनी तो शुभमन गिल या श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसलिए अब 10 सितंबर को यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित शर्मा किन 11 खिलाड़ियों को मौका देंगे।

यह भी पढ़ें:-

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने किया वो कारनामा, जो बाबर और विराट भी नहीं कर पाए; इंग्लैंड को मिली करारी हार

Rohit Sharma vs Babar Azam: एशिया कप के महामुकाबले से पहले देखें रोचक आंकड़े, कप्तानी में बाबर आगे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement