Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मैच, जानें किस चैनल पर LIVE देख सकेंगे ये मुकाबला

IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मैच, जानें किस चैनल पर LIVE देख सकेंगे ये मुकाबला

IND vs ZIM Live Streaming: भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 06 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन हरारे स्पोर्ट्स क्लब में किया जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jul 05, 2024 6:00 IST, Updated : Jul 05, 2024 6:00 IST
IND vs ZIM- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND vs ZIM

IND vs ZIM Live Streaming: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया गुरुवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए हरारे पहुंच गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को कैरेबियाई सरजमीं पर दूसरा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाने के कुछ दिनों बाद गिल नई और युवा टीम की अगुआई कर रहे हैं। गिल के साथ नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी हैं, जो टीम इंडिया के स्टैंड-इन हेड कोच होंगे। टीम इंडिया शनिवार को यानी कि 06 जुलाई को सीरीज के पहले मैच में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी।

युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

टी20 वर्ल्ड कप में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। ऐसे में बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए उन खिलाड़ियों को चुना है जिन्होंने आईपीएल के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें पहली बार टीम इंडिया के लिए चुना गया है। उनमें रियान पराग और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस सीरीज का पहला मुकाबला आप कहां देख सकते हैं और इससे जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में।

भारत बनाम जिम्बाब्वे पहले टी20 मैच से जुड़ी सभी जानकारियां

  • भारत बनाम जिम्बाब्वे पहला टी20 मैच किस दिन खेल जाएगा?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मुकाबला 06 जुलाई यानी कि शनिवार को खेला जाएगा।

  • भारत बनाम जिम्बाब्वे पहला टी20 मैच भारत में कब शुरू होगा?

भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा।

  • आप भारत में भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 मैच लाइव प्रसारण कैसे देख सकते हैं?

भारत बनाम जिम्बाब्वे  सीरीज का पहला टी20 मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

  • भारत बनाम जिम्बाब्वे पहला टी20 मैच भारत में लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज का पहला टी20 मैच भारत में सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

पहले और दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा।

जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फ़राज़, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदई, जोंगवे ल्यूक, काइया इनोसेंट, मडेंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदिवनाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुज़ाराबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी अंतुम, नगरावा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन।

यह भी पढ़ें

वानखेड़े में रोहित शर्मा ने कर डाली हार्दिक पांड्या की तारीफ, वर्ल्ड कप जीत पर कही ये बात

Team India Victory Parade: टीम इंडिया को वानखेड़े में किया गया सम्मानित, BCCI ने दिए 125 करोड़ रुपए

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement