गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की औरा चिमेरा सोसायटी में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। यहां पिछले 6 महीनों से किराया न देने वाले किरायेदार दंपति ने किराया मांगने पहुंची मकान मालकिन की हत्या कर दी। इसके बाद शव के टुकड़े कर उन्हें एक सूटकेस में भरकर बेड के अंदर छिपा दिया। लेकिन मृतका के घर काम करने वाली नौकरानी की चालाकी से आरोपी पकड़े गए और इस पूरी घटना का खुलासा हुआ।
फूट-फूटकर रोने लगी मेड
मेड मिनी ने फूट-फूटकर रोते हुए पूरा घटनाक्रम बताया। इस पूरी वारदात में आरोपी पति-पत्नी बैग में महिला के शव को रखकर उसे डंप करने के लिए जा रहे थे जिसके लिए ऑटो भी बुला लिया गया था। लेकिन नौकरानी की सूझबूझ से उनको भागने का मौका नहीं मिला। मेड मिनी इस दौरान उनके पास पहुंच गई और उनसे कहा कि वह वापस अपने घर में जाएं जब तक उनकी मालकिन नहीं मिल जाती है।
आरोपियों ने मेड को यह भी बताया कि वह शॉपिंग करने जा रहे हैं इसलिए ब्रीफकेस लेकर जा रहे हैं। लेकिन जब मेड ने ज्यादा जिद की तो दोनों पति-पत्नी बैग लेकर ऊपर पहुंचे और इसके बाद मेड ने फ्लैट के बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। किरायेदारों के नाम अजय गुप्ता एवं आकृति गुप्ता है।
क्या है पूरा मामला?
घटना गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित Aura Chimera सोसायटी की है। 17 दिसंबर की शाम को शिक्षिका दीपशिखा शर्मा निवासी एम-105 Aura Chimera सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन अपने दूसरे फ्लैट पर किराया लेने गई थी। देर रात तक वह घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू हुई। CCTV फुटेज में वह शाम के समय फ्लैट की ओर जाती दिखाई दी, लेकिन वापस आते हुए नहीं दिखी। इस पर संदेह गहराने पर मृतका की नौकरानी मिनी किरायेदारों के फ्लैट गई। वहां उसने देखा कि अजय और आकृति एक लाल रंग के सूटकेस को लेकर कहीं निकल रहे थे। पूछने पर बताया उन्होंने दीपशिखा को किराया दे दिया है और दीपशिखा चली गई। दोनों ने बताया वे लोग शॉपिग के लिए बैग लेकर जा रहे है।
लेकिन मेड मिनी को शक हुआ तो उसने सोसाइटी के लोगों को बुलाया। इसके बाद गार्ड से चैक करवाया गया तो पता चला कि दीपशिखा नीचे आई ही नहीं थी और न वो फोन उठा रही थी। सख्ती से पूछताछ करने पर सोसायटी के लोगों के सामने किरायेदार दंपति ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।
हत्या के आरोपियों का कुबूलनामा-
फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और नौकरानी के बयान दर्ज किए जा रहे है।
(रिपोर्ट- जुबैर अख्तर)
यह भी पढ़ें-